हरियाणा : विरोध प्रदर्शन के चलते किसानों ने सिरसा में फिर बंद कराया रिलायंस शोरूम

farmers_protest
farmers_protest

नई दिल्लीः हरियाणा के सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार तेज हो रहा है, सांगवान चौक स्थित रिलायंस शोरूम को कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने बंद करवा दिया। किसानों ने शोरूम के आगे नारेबाजी कर रोष जताया। किसानों द्वारा शोरूम बंद करने की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रिलायंस शोरूम को किसानों ने तीसरी बार बंद करवाया है।

देश में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, यहां जानें ताजा आंकड़े

रिलायंस शोरूम कराया बंद

बता दें की सुबह 10 बजे शोरूम खुलते ही किसान एकत्रित होने शुरू हो गये। शोरूम में सभी कर्मचारी कार्य में लगे हुए थे। शोरूम खुलते ही किसान एकत्रित होने शुरू हो गये। इसके बाद 11 बजे किसानों ने शोरूम के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद शोरूम को बंद करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया गया। मगर किसानों ने किसी भी प्रकार की बात सुनने से इंकार कर दिया।

चीन ने वुहान लैब में बनाया कोरोना वायरस, एक बार फिर हुआ साबित

विभागों का निजीकरण

बता दें की किसान दीपक, सुरेंद्र, हरजीत सिंह ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए सभी विभागों का निजीकरण कर रही है। पहले भी कई विभागों का निजीकरण कर चुकी है, लेकिन अब किसानों की जमीन को भी पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है। जिसका किसानों की तरफ से विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी किसान शोरूम के समक्ष एकत्रित हुए है ताकि ग्राहकों को जागरूक किया जा सके और ग्राहक यहां पर पहुंचकर सामान की खरीदारी न करे।