NH-24 किसानों का प्रदर्शन उग्र, किया SSP की गाड़ी पर हमला

farmers attacked in moradabad ssp
farmers attacked in moradabad ssp

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों किसानों का जत्था नेशनल हाईवे एनएच 24 पर उतर आया है। यहां पीलीभीत और पूरनपुर के किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिस फोर्स के साथ किसानों की झड़प भी देखने को मिली है। कुछ किसानों ने तो मुरादाबाद के एसएसपी शगुन गौतम की गाड़ी पर ही हमला बोल दिया और तोड़फोड़ कर दी। इस हमले में एसएसपी के पैर में चोट आई है, उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।

एसएससी के पैर में चोट आई-

इस हमले में पुलिस के कुछ जवानों को भी हल्की चोटें लगने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक, कोसी के पुल के पास नेशनल हाईवे-24 पर यह घटना हुई है। आज सुबह से ही दिल्ली की तरफ कूच कर रहे सैकड़ों किसान नेशनल हाईवे 24 पर उतर आए। वहीं, सुरक्षा में तैनात फोर्स ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने। उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को भी तोड़ डाला। इस बीच कुछ किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार एसएससी के पैर में चोट आई है, उन्होंने गाड़ी को छोड़कर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *