25 दिसंबर को किसानों से फिर संवाद करेंगे पीएम मोदी, बताएंगे कृषि कानूनों की खूबियां

farmer protest next meeting
farmer protest next meeting

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी किसानों से फिर संवाद करेंगे. बता दें कि इस बार पीएम मोदी नए कृषि कानूनों की खूबियां बताएंगे. हालाकि सरकार की तरफ से लगातार किसानों को मनाने की कवायद की जा रही है. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर किसानों से आंदोलन को वापस लेने की भी अपील की है।

किसानों के चौपाल के साथ जुड़ेंगे पीएम-

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में ढाई हजार किसानों के चौपाल के साथ जुड़ेंगे. बीजेपी पूरे प्रदेश में ढाई हजार से अधिक जगहों पर किसानों से संपर्क का अभियान चलाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।

होने जा रहा मेगा कार्यक्रम-

उत्तर प्रदेश में किसानों को जोड़ने का यह सबसे बड़ा मेगा कार्यक्रम होने जा रहा है. अकेले अवध में 377 जगह होंगे जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में ढाई हजार से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम होंगे.दूसरी ओर, दिल्ली में 28वें दिन किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने टीम बनाई है. जिसमें बातचीत के ड्राफ्ट तैयार हो रहे हैं।

25 को 7वीं किस्त जारी करेंगे पीएम-

 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी अवध के किसानों से बात करेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी ने खास तैयारी की है. हर जिले में किसान संवाद का आयोजन किया जाएगा. ताकि कृषि कानूनों पर पीएम मोदी के संदेश को सभी लोगों तक पहुंचाया जा सके।

समर्थन अभियान चलाएगी पार्टी-

किसान संवाद के अगले दिन से भारतीय जनता पार्टी नए कृषि कानूनों के समर्थन में अपना अभियान चलाएगी. उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की चिट्ठी को दिखाकर किसान हित में किए कार्यों को गिनाएंगे. इसके साथ ही मलिन बस्तियों में केंद्र की योजनाओं को बताएंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *