महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर

Remove term: encounter-at-etapalli-in-gadchiroli-maharashtra-police-s-c-60-unit-kills-6-naxalites encounter-at-etapalli-in-gadchiroli-maharashtra-police-s-c-60-unit-kills-6-naxalites
Remove term: encounter-at-etapalli-in-gadchiroli-maharashtra-police-s-c-60-unit-kills-6-naxalites encounter-at-etapalli-in-gadchiroli-maharashtra-police-s-c-60-unit-kills-6-naxalites

मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से नक्सल विरोधी अभियान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 13 नक्सलियों मारे गए हैं। गढ़चिरौली वन क्षेत्र के एटापल्ली सेे इनके शव बरामद हुए हैं। बता दें कि बीती 13 मई को भी नक्‍सल विरोधी अभियान में दो नक्‍सली मारे गए थे। धनोरा तालुक के मोर्चुल गांव के पास जंगली इलाके में ये मुठभेड़ हुई थी।

Remove term: encounter-at-etapalli-in-gadchiroli-maharashtra-police-s-c-60-unit-kills-6-naxalites encounter-at-etapalli-in-gadchiroli-maharashtra-police-s-c-60-unit-kills-6-naxalites
Remove term: encounter-at-etapalli-in-gadchiroli-maharashtra-police-s-c-60-unit-kills-6-naxalites encounter-at-etapalli-in-gadchiroli-maharashtra-police-s-c-60-unit-kills-6-naxalites

जंगलों में जमा थे 25 नक्सली

13 मई को हुई घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोर्चुल के जंगलों में 25 नक्सली जमा थे। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए थे जबकि अन्‍य नक्सली वहां से भाग निकले थे। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ था। मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल की तरफ भाग खड़े हुए थे और बाद में इलाके की तलाशी के दौरान पुलिस को दो नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। तलाशी के दौरान इस इलाके से नक्सल संबंधित सामग्री भी मिली थी।

Covid19 : तीसरी लहर को लेकर एम्स निदेशक ने दी चेतावनी, बच्चों का रखें ख्याल

जवानों के साथ आम लोगों को भी खतरा

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के जवान के अलावा यहां रहने वाले लोग भी नक्‍सलियों के निशाने पर रहते हैं। राज्‍य की पुलिस ने इन नक्‍सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया हुआ है। नक्‍सल प्रभावित इन इलाकों से ग्रामीणों और नक्‍सलियों के बीच आये दिन संघर्ष की खबरें आती रहती हैं। इसे लेकर ही पुलिस की ओर से ये अभियान चलाया जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *