नई दिल्ली : हैदराबाद में हो रहे चुनाव को लेकर देश के सभी राज्यों की निगाहें वहीं टिकी हुईं है क्योंकि इस चुनाव के लिए बड़े बड़े दिग्गज नेताओं ने यहाँ रैली की थी ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के लिए आज का दिन चुनाव परिणाम जानने का है. आज शुक्रवार नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना होनी है. यहां की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर निगम चुनाव इस बार बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय नेतृत्व ने इस चुनाव में पूरा दमखम लगा दिया. हैदराबाद नगर निगम चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है.

इन उम्मीदवारों का फैसला आज-
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों पर किस्मत आजमाने उतरे 1,122 उम्मीदवारों का फैसला आने वाला है. हैदराबाद नगर निगम में कुल 74,67,256 मतदाताओं में से 34,50331 मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव के लिए 2,927 मतदाता स्थल बनाए गए थे.
बीजेपी के इतने प्रत्याशी-
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में उतरे. बीजेपी के 149 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं तो टीआरएस ने सभी 150 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे. कांग्रेस 146 सीटों पर ताल ठोक रही है जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने महज 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. टीडीपी 106, सीपीआई 17, सीपीएम 12, निर्दलीय 415 और अन्य पार्टियों से 76 प्रत्याशी मैदान में हैं.