Bihar Murder Case : बिहार में वोट के दौरान नाबालिग लड़की की हत्या…

bihar murder case
bihar murder case

नई दिल्ली : बिहार के सीवान जिले में बसंतपुर थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर गांव में मंगलवार को नाबालिग की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया, घटनास्थल पर विरोध के भी निशान दिख रहे हैं, चर्चा है कि बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे मार डाला गया है, हालांकि पुलिस अभी कुछ बोलने से कतरा रही है। मृतका गांव के स्व.भरत राय की 14 वर्षीया बेटी सुनीता थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी भाभी के साथ कुमकुमपुर प्राथमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर वोट दिलवाने साथ में आई थी। भाभी के मतदान केन्द्र में जाते ही वह बाहर खड़ी हो गई।

परिजनों के अनुसार महिला जब वोट देकर बाहर निकली तो बच्ची वहां नहीं थी, महिला घर पहुंची तब सुनीता घर पर भी नहीं थी। उसने घरवालों को इसकी जानकारी दी, अभी खोजबीन की जा रही थी, तभी परिजनों को सूचना मिली कि मतदान केन्द्र के पीछे एक बच्ची का शव पड़ा है, झाड़ियों में सिर वाला भाग रहने से पहले उसकी शिनाख्त नहीं हुई। बाद में जब परिजन वहां पहुंचे तो शव की पहचान कर विलाप शुरू कर दिया।

मतदान केन्द्र पर मची अफरातफरी

Bihar Murder Case

बच्ची की दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर के बाद मतदान केन्द्र पर भी अफरातफरी मच गई। लोग उस समय कतार में र्वोंटग के लिए खड़े थे। कई लोग सूचना मिलते ही मतदान केन्द्र के पीछे लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटनास्थल का दृश्य देख लोग सदमे की स्थिति में आ गए। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में इस तरह की घिनौनी हरकत करने वालों की पुलिस को शीघ्र पहचान कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। विधानसभा चुनाव के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद सिंह घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के घर पहुंचे। उन्होंने डॉग स्क्वायड बुलाने की भी मांग की। कहा कि बच्ची के हत्यारों को जबतक सजा नहीं मिलती वे चुप नहीं बैठेंगे।

लोगों में चर्चा है कि मतदान केन्द्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच कोई भी जबर्दस्ती से युवती की हत्या की हिमाकत नहीं करता। उनका कहना था कि कोई बच्ची को बहला-फुसलाकर स्कूल के पीछे ले गया। वहां दुष्कर्म के बाद हत्या कर डाली। घटनास्थल पर एक बड़े भाग में जमीन पर विरोध के निशान दुष्कर्म की पुष्टि कर रहे हैं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *