अमेरिकन डाइअबीटीज़ असोसीएशन ने डॉ. अमित गुप्ता को चुना अड्वाइज़री बोर्ड का सदस्य

dr. amit gupta selected in american diabetes association
dr. amit gupta selected in american diabetes association

नई दिल्ली : ऐसा बहुत ही कम होता है कि दूसरे देश में किसी भारतीय को अच्छी पोस्ट पर पहुँचाया जाए और जब भी यह होता है तो देश के लिए सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात होती है ऐसे में अमेरिकन डाइअबीटीज़ असोसीएशन ने डॉ अमित गुप्ता को वर्ष 2021-22 के लिए एडीए के अड्वाइज़री बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया है. अमेरिकन डाइअबीटीज़ असोसीएशन विश्व की सबसे प्रतिष्ठित संस्था है जो डाइअबीटीज़ के लिए शोध कार्य व जागरूकता के लिए काम करती है पहली बार किसी भारतीय मधुमेह विशेषज्ञ को अमेरिकन डाइअबीटीज़ असोसीएशन ने अपना बोर्ड मेम्बर चुना है

dr. amit gupta selected in american diabetes association
dr. amit gupta selected in american diabetes association

भारतीय के लिए सम्मान की बात-

ये हर भारतीय की लिए सम्मान का विषय डॉ अमित गुप्ता अमेरिकन कॉलेज ओफ़ एंडोकरिनोलोगिस्ट की डाइअबीटीज़ रीसोर्स सेंटर कमिटी के भी सदस्य है. वह रीसर्च सॉसाययटी फ़ोर स्टडी ओफ़ डाइअबीटीज़ इन इंडिया की सोशल मीडिया कमिटी एवं उत्तर प्रदेश डाइअबीटीज़ असोसीएशन के गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी है. पिछले 82 सालों में ऐसा पहली बार ही हुआ है की भारतीय मधुमेह विशेषज्ञ को अमेरिकन डाइअबीटीज़ असोसीएशन ने अपना बोर्ड मेम्बर चुना है

डाइअबीटीज़ के प्रति जागरूक कर रहें है डॉ अमित गुप्ता-

डॉ अमित गुप्ता ने अपने कार्य से गौतमबुध नगर को डाइअबीटीज़ के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवम अनतराष्ट्रिय पटल पर गोरान्वित किया है. डॉ अमित गुप्ता ग्रेटर नॉएडा में सेंटर फ़ोर डाइअबीटीज़ केअर के माध्यम से लोगों को डाइअबीटीज़ के प्रति जागरूक कर रहें है. विगत कुछ वर्षों में उन्हें नैशनल हेल्थ अवार्ड, डाइअबीटीज़ अवेर्नेस इनिशटिव अवार्ड, पद्माकर त्रिपाठी यंग साययंटिस्ट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *