नई दिल्ली : Doctors day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 1 जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) में डॉक्टर्स को संबोधित करेंगे।दरअसल IMA द्वारा कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं पीएम मोदी IMA के एक प्रोग्राम को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करेंगे।
Ghazipur border : BJP नेता और किसानों के बीच झड़प , कई गाड़ियों में की तोड़फोड़
Doctors day : 800 डॉक्टर्स की मौत
दूसरी लहर में अब तक देशभर के करीब 800 डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अबतक 128 डॉक्टर्स की इलाज के दौरान वायरस के चपेट मे आने से मौत हई है। डॉक्टरों में ज्यादातर मौत दिल्ली के डॉक्टर्स की हुई है।
Doctors day :1991 में मनाना शुरु किया
देश में 1 जुलाई को डॉ. विधानचंद्र राय के जन्मदिन के रूप में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। सबसे पहले इस दिवस को साल 1991 में मनाना शुरु किया गया था। यह दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. विधानचंद्र राय को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में आम लोगों के बीच डॉक्टर के महत्व के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=z_ZDpb5BYfA
.