सैमसंग ने लांच किया Galaxy S20 FE, जानिए इस फोन की खासियत

नई दिल्ली : सैमसंग (Samsung)ने ऑनलाइन इवेंट में Samsung Galaxy S20 Fan Edition स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस एस सीरीज के फैन एडिशन फोन को 699 डॉलर यानी 51400 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ-साथ होल-पंच डिस्प्ले भी है. वहीं अब सैमसंग Galaxy Note 20 स्मार्टफोन का भी फैन एडिशन लाने की तैयारी कर रहा है. ये फोन सैमसंग ब्राजील की वेबसाइट पर देखा गया है. माना जा रहा है कि ये फोन जल्द ही बाजार में लॉन्च होगा.

 

samsung galaxy s20 features

मिलेंगे बढ़िया फीचर्स

Galaxy Note 20 Fan Edition के ज्यादा स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं, हालांकि पिछले लॉन्च के हिसाब से यह Samsung Galaxy S20 FE के जैसा हो सकता है. इस फोन में में S-पेन का सपॉर्ट और बेसिक नोट फीचर्स दिए होंगे. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन सस्ते दामों में लॉन्च किया जा सकता है.

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली होगी बैटरी

Galaxy Note 20 Fan Edition में 120Hz 1080p AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में प्लास्टिक का रियर पैनल मिल सकता है. माना जा रहा है कि फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी दी जा सकती है. Fan Edition डिवाइस के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर बेस्ड हो सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *