दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत की सिंगर दिलजीत दोसांझ संग ट्विटर पर तीखी बहस होने के बाद भी कंगना कि तरफ से यह सिलसिला थम नही रहा है. बता दें कि कंगना की तरफ से लगातार बयान दिए जा रहे हैं, लेकिन दिलजीत इसपर अभी शांत पड़ गए हैं. उनकी तरफ से अब ज्यादा जवाब नहीं आ रहें है।

हाल ही में कुछ समय से सोशल मीडिया पर #Diljit Kitthe Aa ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि इस समय दिलजीत कहां पर हैं? और वो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं रिस्पॉन्ड कर रहे?

बता दें की कंगना रनौत ने भी एक ट्वीट कर इस ट्रेंड को मजबूत कर दिया और साथ ही दिलजीत पर भी निशाना साधा है।

कंगना ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- “हैदराबाद में 12 घंटे की शूटिंग के बाद में चेन्नई के लिए रवना हो गई. वैसे मैं येलो ड्रेस में कैसी दिख रही हूं? साथ ही उन्होने लिखा “वैसे Diljit Kitthe Aa, हर कोई इस समय ट्विटर पर उन्हें ही तलाश रहा है”

हालाकी इस बार दिलजीत ने भी मजेदार पलटवार कर दिया है. उन्होंने उन तमाम लोगों को जवाब दिया है जो लगातार पूछ रहे हैं कि ‘दिलजीत किधर है’. #Diljit Kitthe Aa

जिसके जवाब में दिलजीत ने अपना पूरा रुटीन शेयर करते हुए लिखा – सुबह उठा, फिर जिम गया, पूरे दिन बहुत काम किया और अब सोने जा रहा हूं. ये मेरा पूरे दिन का शेड्यूल है।

बता दें की दिलजीत का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भले ही उन्होंने लंबे समय बाद ट्वीट जरूर किया है, लेकिन उनका ये अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।