ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #Diljit_Kitthe_aa ? जानिए वजह

#Diljit_Kitthe_aa ? news
#Diljit_Kitthe_aa ? news

दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत की सिंगर दिलजीत दोसांझ संग ट्विटर पर तीखी बहस होने के बाद भी कंगना कि तरफ से यह सिलसिला थम नही रहा है. बता दें कि कंगना की तरफ से लगातार बयान दिए जा रहे हैं, लेकिन दिलजीत इसपर अभी शांत पड़ गए हैं. उनकी तरफ से अब ज्यादा जवाब नहीं आ रहें है।

#Diljit_Kitthe_aa ? news
#Diljit_Kitthe_aa ? news

हाल ही में कुछ समय से सोशल मीडिया पर #Diljit Kitthe Aa ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि इस समय दिलजीत कहां पर हैं? और वो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं रिस्पॉन्ड कर रहे?

#Diljit_Kitthe_aa ? news
#Diljit_Kitthe_aa ? news

बता दें की कंगना रनौत ने भी एक ट्वीट कर इस ट्रेंड को मजबूत कर दिया और साथ ही दिलजीत पर भी निशाना साधा है।

#Diljit_Kitthe_aa ? news
#Diljit_Kitthe_aa ? news

कंगना ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए  लिखा- “हैदराबाद में 12 घंटे की शूटिंग के बाद में चेन्नई के लिए रवना हो गई. वैसे मैं येलो ड्रेस में कैसी दिख रही हूं? साथ ही उन्होने लिखा  “वैसे Diljit Kitthe Aa, हर कोई इस समय ट्विटर पर उन्हें ही तलाश रहा है”

#Diljit_Kitthe_aa ? news
#Diljit_Kitthe_aa ? news

हालाकी इस बार दिलजीत ने भी मजेदार पलटवार कर दिया है. उन्होंने उन तमाम लोगों को जवाब दिया है जो लगातार पूछ रहे हैं कि ‘दिलजीत किधर है’. #Diljit Kitthe Aa

#Diljit_Kitthe_aa ? news
#Diljit_Kitthe_aa ? news

जिसके जवाब में दिलजीत ने अपना पूरा रुटीन शेयर करते हुए  लिखा – सुबह उठा, फिर जिम गया, पूरे दिन बहुत काम किया और अब सोने जा रहा हूं. ये मेरा पूरे दिन का शेड्यूल है।

#Diljit_Kitthe_aa ? news
#Diljit_Kitthe_aa ? news

बता दें की दिलजीत का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भले ही उन्होंने लंबे समय बाद  ट्वीट जरूर  किया है, लेकिन उनका ये अंदाज  फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *