नई दिल्ली: कंगना रनौत ने शनिवार सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर बात की, और बताया कि कैसे पिछले कुछ दिनों में वह इमोशनल ट्रॉमा से होकर गुजरी हैं. वीडियो में कंगना ने यह भी कहा कि वह इमोशनल लिंचिंग से गुजरी हैं, और उन्हें रेप की धमकियां तक मिली हैं. वीडियो के अंत में कंगना ने कहा कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा को किसान आंदोलन के लिए क्यों कुछ नहीं बोला गया।
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1340190483117531136?s=20
दिलजीत ने फिर साधा निशाना–
कंगना के वीडियो के कुछ समय बाद ही दिलजीत दोसांझ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ऑडियो शेयर किया. इस ऑडियो में दिलजीत उन लड़कियों की बात कर रहे हैं, जिनका दिन दिलजीत का नाम लिए बिना नहीं कटता. दिलजीत ने कहा कि, ऐसी भी कुछ लड़कियां हैं जिनका खाना मेरा नाम लिए बिना नहीं हजम हो रहा है।
Ek Funny Gal Share Karni c 😂
Mitran Da Naam BLOOD PRESSURE Di Goli Varga Ek Vaari Lagg Jave.. Fer kithey hatda..
Tera ni Kasoor… 🤣 pic.twitter.com/5fMyn2oGoB
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 19, 2020
ऑडियो के अंत में दिलजीत ने कंगना रनौत की जैसी आवाज की मिमिक्री भी की. साथ ही दिलजीत ने अपने नाम की तुलना डॉक्टर की दवा से कर दी, जिसे लड़कियां दिन में कई बार लेती हैं।
Ha ha
Love you #DiljitDosanjh
You are the real son of Punjab https://t.co/ie4dg8RrW4— #ਮੈਂ_ਵੀ_ਕਿਸਾਨ (@Harry07162779) December 19, 2020
दरअसल दिलजीत इस ऑडियो में पंजाबी में बोल रहे हैं, उन्होंने कहा की ”ओह माय गॉड, मुझे आप सभी को एक फनी बात बतानी थी. यहां पर 2-3 लड़कियां हैं, जिनका मेरा नाम जपे बिना खाना नहीं हजम होता है. ये ऐसा ही है जैसे डॉक्टर एक सुबह और एक शाम की दवा देते हैं. उनमें से एक लड़की की आवाज काफी खराब है’.
Best tweet @diljitdosanjh 👍👍 https://t.co/ByhOkZY7pT
— Tarandeep singh virk (@taran_virk1) December 19, 2020
दिलजीत ऑडियो के अंत में कहते हैं कि ऐसे लोगों को भाव देने की जरूरत नहीं है. लोग कुछ भी कहते रहते हैं, बाद में बोलकर चुप हो जाएंगे. ऑडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, ”एक मजाकिया बात शेयर करनी थी. मेरा नाम किसी ब्लड प्रेशर की गोली जैसा है, एक बार लग जाए तो हटता नहीं है. तेरा कोई कसूर नहीं है.”