नई दिल्ली : पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को सर्दी से बचाने के लिए एक करोड़ रुपए दान दिए हैं, इन पैसों से किसानों को गर्म कपड़े मुहैया करवाए जाएंगे. ठंड के मौसम में पंजाब के किसान और बुजुर्ग सिंघू बॉर्डर पर बैठकर धरना दे रहे हैं. ऐसे में दिलजीत ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. इस बारे में पंजाबी सिंगर सिंघा ने अपने एक वीडियो मैसेज में खुलासा किया है. साथ ही दिलजीत को उनके योगदान के लिए शुक्रिया भी कहा है।

दरअसल, एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को ठंड से सुरक्षित रखने और उनके गर्म कपड़े खरीदने को लेकर एक करोड़ रुपये का दान दिया है. दिलजीत सिंह की इस दरियदिली को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बता दें, एक्टर ने मंच से किसानों का समर्थन करते हुए कहा था, “क्या आप हमें सुन रहे हैं? यहां कोई भी किसान के अलावा कोई बात नहीं हो रही है. मुद्दों को ना भटकाया जाए. किसान जो भी चाहते हैं, उनकी मागों को माना जाए. सब शांतिपूर्वक बैठे हुए यहां पर, कोई भी खून खराबे की बात नहीं हो रही.”।

दिलजीत दोसांझ इन दिनों कंगना रनौत संग अपने ट्विटर वॉर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह वॉर तब शुरू हुई थी जब कंगना ने किसान आंदोलन में आई एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग वाली दादी बुलाया और कहा कि वह तो किसी भी आंदोलन में 100 रुपये के लिए पहुंच जाती हैं. दिलजीत को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने महिला की असली आइडेंटिटी का खुलासा करते हुए कंगना को फटकार लगाई।
