पीएम मोदी की हत्या की धमकी देने वाले नशेड़ी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

pm modi latest
pm modi latest

नई दिल्ली: एक नशेड़ी ने गुरूवार को दिल्ली पुलिस को काॅल कर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को मारने की धमकी दी. जिसके तुरंत बाद सारी पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने काॅलर को ट्रेस करना शुरू कर दिया. हालाकि कुछ ही देर बाद पुलिस उस शख्स तक पहुंच गई और मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया।

delhi police arrest
delhi police arrest

पुलिस ने बताया कि जब आरोपी को पकड़ा तो वह नशे की हालत में था और इस दौरान ही उसने  पुलिस को कॉल कर दिया था। आपको बता दें कि आरोपी की पहचान नितिन के तौर पर की गई है। और वह दक्षिणपुरी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि कालॅ पर ही आरोपी ने अपने घर के पते की जानकारी भी दी थी।

पुलिस का कहना है की आरोपी बूरी तरह नशे की हालत में था, फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है. शख्स ने पुलिस को खुद ही बताया था कि वह दक्षिणपुरी इलाके के ब्लॉक-18 में स्थित मकान संख्या 198 से कॉल कर रहा है और वो मोदी जी की हत्या कर देगा। कॉल के तुरंत बाद अंबेडकर नगर पुलिस थाना सक्रिय हो गया और कॉलर को ट्रेस करने लगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को भी मिल चुकी है धमकी-

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आरोपी ने डॉयल 112 पर जान से मारने की धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और आरोपी की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पता चला कि धमकी देने वाला आरोपी नाबालिग था।

नाबालिग के पास से पुलिस ने  मोबाइल फोन और सिम बरामद किया था. जिसे बाद पुलिस ने आरोपी को बाल सुधार ग्रह भेज दिया। वहीं 21 मई को भी यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक वॉट्सऐप मैसेज के जरिए योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी गई थी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *