लव जिहाद का एक और मामला, शोएब खान हिन्दू नाम रख कर ले गया था नाबालिग को

delhi love jihad
delhi love jihad

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन इलाके से अगवा हुई 15 साल की एक नाबालिग लड़की को बरामद लिया है. दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने के दो पुलिसकर्मी, मेवात में 46 दिन तक स्थानीय लोगों की तरह हुलिया बनाकर रहे, जिससे कि वो अपहृत लड़की की छानबीन कर सकें. आखिरकार पुलिस ने बच्ची को बदरपुर बॉर्डर के पास से बरामद कर लिया ।

delhi love jihad
delhi love jihad

पश्चिमी दिल्ली पुलिस के डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शोएब खान है. डीसीपी के मुताबिक शोएब ने एसके सिन्हा नाम से फेसबुक पर अपना प्रोफाइल बनाया था. उसने फेसबुक पर राजौरी गार्डन इलाके में रहने वाली 15 साल की एक लड़की से नाम बदलकर दोस्ती की और फिर लड़की को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने जब सोशल मीडिया पर लड़की का प्रोफाइल खंगाला तो पता चला कि वह फेसबुक पर एसके सिन्हा नाम के एक शख्स से लगातार चैटिंग कर रही थी. पुलिस ने जब एसके सिन्हा की प्रोफाइल खंगालनी शुरू की तो पता चला कि एसके सिन्हा का असल नाम शोएब खान है।

delhi love jihad
delhi love jihad

आरोपी शोएब, मेवात इलाके का रहने वाला है. शोएब पर आरोप है कि वह 23 अक्टूबर को लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ बिहार के मुजफ्फरपुर ले गया. फिर वहां से आजमगढ़ गया और वहां कुछ दिन अपने दोस्तों के पास रहा. आरोप है कि शोएब ने वहां पर नाबालिग के साथ रेप किया और उसके बाद उसे लेकर मेवात पहुंच गया ।

राजौरी गार्डन के एसएचओ अनिल शर्मा के मुताबिक इस मामले में सब इंस्पेक्टर प्रकाश और हवलदार शौकत ने काफी मेहनत की है. पुलिस को जानकारी मिली है कि इस काम में आरोपी के माता-पिता ने भी उनका साथ दिया था ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *