नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के रोहिणी इलाके में एक हिंदू युवती को लव जिहादियों (Love jihad) ने पहले नशीला पदार्थ पिलाकर अशलील वीडीयो बनाया, उसके बाद तीन साल तक वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर यौन शोषण किया, इसके बाद बीते वर्ष अक्टूबर में आरोपित युवक ने युवती का मंतातरण कराकर शादी कर ली, शादी के बाद आरोपित और उसके स्वजन ने युवती को वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश भी की, परेशान होकर पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से भाग कर आई और अमन विहार पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धारोओं में मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित रमा विहार निवासी सोहेल अहमद और उसके पिता शफीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़े-हिन्दू महासभा ने शुरू की नाथूराम गोडसे के नाम पर लाइब्रेरी

पिड़िता के भाई ने बताया कि 2017 में साढ़े सोलह वर्षिय बहन व आरोपित सोहेल की बहन एक स्कूल में पढ़ती थी, सोहेल की बहन ने पीड़िता को अपना नाम प्रेरणा बताया एक दिन प्रेरणा पीड़िता को अपने घर पार्टी के लिए ले गई थी, पार्टी के दौरान पीड़ित को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया, उसके बाद उसे बताया कि सभी मुस्लिम समुदाय से हैं।ये भी पढ़े-फेसबुक से दोस्ती बना करी शादी, पत्नी के गहने-कैश लूटकर हुआ फरार