नई दिल्ली: Delhi Jobs: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है, वो भी दिल्ली में तो आपके लिए यह अच्छी ख़बर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 1806 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UP School : सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा पास होंगे इस साल के छात्र
Delhi Jobs: 15 मार्च 2021 से शुरू हो जाएगें आवेदन
चयन बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन करने की तारीख की भी घोषणा कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2021 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च से आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB के नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर होगी भर्ती
DSSSB के नोटिफिकेशन के अनुसार टेक्निकल असिस्टेंट, लेबोरेट्री अटेंडेंट, असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, पर्सनल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट ग्रेड-II, स्टेनोग्राफर, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, प्रोग्रामर, टीजीटी, स्पेशल एजुकेटर, साइंटिफिक असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती होगी।
आवेदन से जुड़ी मुख्य तारीखें
आवेदन करने की तिथि शुरू- 15 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 14 अप्रैल 2021
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बता दें कि विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें।
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारो की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
पदों की संख्या
कुल पद- 1806
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी- 100 /-
महिला / एससी / एसटी- 0 /-
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन टियर-1 परीक्षा एवं टियर-2 परीक्षा व स्किल टेस्ट परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
1. सबसे पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
2. उसेके बाद होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर आवेदन पेज पर एक नए रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
4. फिर मांगे गए विवरणों को भरें और सबमिट करके रजिस्ट्रेशन करें।
5. अब आवेदन फॉर्म को जमा कर सकेंगे।
6. उम्मीदवार को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो की डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
अंतरिक्ष का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस 400 से ज्यादा कमरों वाला होटल