नई दिल्ली: कोरोना अपनी पकड़ दिल्ली में मजबूती से बनाये हुए है, अब पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी के आंकड़े को भी पार कर गया है. साथ ही यहां एक्टिव मामलों की संख्या भी करीब 42 हजार तक पहुंच गई है और अब तक सबसे ज्यादा है. दिल्ली में 24 घंटे में 50,754 नमूनों की जांच की गई जिसमें 7,745 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. हवा के साथ साथ कोरोना की वजह से दिल्ली में हालत और ख़राब हो रही है

दिल्ली में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कल रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 7745 नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन का रिकॉर्ड है. इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा केस कभी नहीं आए थे. साथ ही दिल्ली में एक्टिव केस और संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट भी लोगों में भय पैदा कर रहा है.जहाँ दिल्ली में कोरोना पॉजीटिविटी रेट बीच में कम हो हो गया था वहीं अब फिर से इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
दिल्ली में कोरोना आंकड़े
- पिछले 24 घंटे में नए मामले – 7745
- पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा – 77
- कुल एक्टिव केस – 41,857
- दिल्ली का रिकरवी रेट – 88 फीसदी
- कुल कोरोना केस – 4,38,529
- दिल्ली में हुए कुल टेस्टिंग की संख्या- 50 लाख
- पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज – 6,069
- कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,89,683
- कुल मौतें- 6,989
‘दिल्ली में कोरोना का तीसरा चरण बेहद खतरनाक-
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोविड-19 का तीसरे दौर चरम पर है और मामलों की संख्या देखकर लगता है कि यह अब तक का सबसे बुरा चरण है. मंत्री ने कहा कि सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिये बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है, लेकिन होटलों और बारातघरों की सेवाएं लेने की अभी कोई योजना नहीं है.