दिल्ली भाजपा के कद्दावर नेता एवं समाजसेवी पूर्व विधायक ब्रहम सिंह तंवर को पड़ा दिल का दौरा

Delhi BJP Brahma Singh Tanwar has a heart attack
Delhi BJP Brahma Singh Tanwar has a heart attack

दिल्ली: दिल्ली भाजपा के कद्दावर नेता एवं समाजसेवी, छतरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक ब्रहम सिंह तंवर को बुधवार शाम 4 बजे चेस्ट और बैक में दर्द होने के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद जाँच से पता चला कि उनको हार्ट अटैक हुआ है. उसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बिना देरी करे उनको 2 स्टंट डाले (जो हार्ट की सर्जरी में डाले जाते हैं) जनतंत्र टीवी ने उनके सुपुत्र विकास तंवर जी से बात कि तो ये जानकारी मिली है वो अभी स्वस्थ हैं और जल्द ही अस्पताल से उनको छुट्टी भी मिल जाएगी। जनतंत्र टीवी श्री तंवर के स्वास्थ्य के लिए मंगलकामनाएं करता है एवं उनके समर्थकों से धैर्य रखने की अपील करता है।

Delhi BJP Brahma Singh Tanwar has a heart attack
Delhi BJP Brahma Singh Tanwar has a heart attack

समाज सेवा को दी प्रधानता-

आपको बता दें श्री ब्रहम सिंह तंवर जी काफ़ी लंबे समय से समाज सेवा में जुड़े हुए हैं उन्होंने बिना भेदभाव से सबकी मदद की है फ़िर वो किसी भी राजनीतिक दल धर्म या जाति का व्यक्ति हो। श्री तंवर जैसे व्यक्ति राजनीति में बहुत कम मिलते हैं जो विधायक बनने के बाद भी सिर्फ़ समाज सेवा को ही प्राथमिकता देते हों। छतरपुर विधानसभा के हर व्यक्ति के दिलों में श्री तंवर राज करते हैं। जनतंत्र टीवी पुनः उनकी उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए ईश्वर से कामना करता है।

Delhi BJP Brahma Singh Tanwar has a heart attack
Delhi BJP Brahma Singh Tanwar has a heart attack

गुर्जर समुदाय के एक बड़े नेता हैं-

ब्रह्म सिंह तंवर का जन्म 7 जुलाई 1952 को दिल्ली के छतरपुर विधानसभा के फतेहपुर बेरी में हुआ था। भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली विधानसभा के पूर्व सदस्य हैं। वह 1993, 1998 में महरौली और 2013 में छतरपुर से विधानसभा के लिए चुने गए थे। वे तीन बार पार्षद और तीन बार बाहरी दिल्ली से विधायक रहे हैं। दिल्ली में गुर्जर समुदाय के एक बड़े नेता हैं। उन्हें 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के शीर्ष 5 सबसे अमीर उम्मीदवार के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया था।

Delhi BJP Brahma Singh Tanwar has a heart attack
Delhi BJP Brahma Singh Tanwar has a heart attack

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *