ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गायनोकोलॉजी विभाग के तत्वावधान में स्त्री वरदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हंस फाउंडेशन की चेयर पर्सन माता श्री मांगला जी इस कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि महिलाओं को अपने निजी स्वास्थ्य के प्रति चुप्पी तोड़कर आगे आना होगा। गांव देहात में महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति अभी जागरूक नहीं हैं।

इस साल हुई शुरुआत
डॉ. मग्गो ने कहा कि स्त्री वरदान कार्यक्रम की शुरुआत एम्स ऋषिकेश ने 31 अक्टूबर 2020 को की थी। यह कार्यक्रम उन तमाम महिलाओं की आवाज बनेगा, जो अपनी निजी स्वास्थ्य समस्याओं को चुपचाप सहती रहती हैं। इस कार्यक्रम में देश और उत्तराखंड राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्ति प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि
इस कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, हंस फाउंडेशन की माता श्री मांगला जी, महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरी महाराज, स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज, स्वामी विजय कौशल महाराज, राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा आर्य, यमकेश्वर विधायक रितु खंडूड़ी, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. चिन्मय पांड्या, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम शिरकत करेंगे।
जारी किया टोल फ्री नंबर
जो भी महिलाएं स्वास्थ्य परामर्श लेना चाहती हैं, वह एम्स के टोल फ्री नंबर 8811009900 पर कभी भी संपर्क कर सकती हैं। उन्हें एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क परामर्श और उपचार उपलब्ध कराएंगे।