DRDO की एंटी कोरोना 2DG दवा को रक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने किया लॉन्च

नई दिल्लीः DRDO की एंटी कोविड 2-डीजी को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. डीआरडीओ की इस कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज को हाल ही में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भी मंजूरी मिल चुकी है. DRDO ने इस दवा को डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर तैयार किया है।

कोरोना के बीच ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी शुरू, कीमत जानकार रह जायेंगे दंग

वायरस की मौत

DRDO के डॉ. एके मिश्रा ने बताया, “किसी भी टिशू या वायरस के ग्रोथ के लिए ग्लूकोज़ का होना बहुत जरूरी होता है. लेकिन अगर उसे ग्लूकोज़ नहीं मिलता तो उसके मरने की उम्मीद बढ़ जाती है. इसी को हमने मिमिक करके ऐसा किया कि ग्लूकोज़ का एनालॉग बनाया. वायरस इसे ग्लूकोज़ समझ कर खाने की कोशिश करेगा, लेकिन ये ग्लूकोज़ नहीं है, इस वजह से वायरस की मौत हो जाएगी।

गांवों में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें विस्तार से

इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

उन्होंने आगे कहा कि इस दवा से ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी. जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें इसको देने के बात फायदा होगा और वायरस की मौत भी होगी. जिससे इंफेक्शन का चांस कम होगा और मरीज जल्द से जल्द रिकवर होगा. बता दें की इस दवा के तीसरे फेज़ के ट्राएल के अच्छे नतीजे आए हैं. जिसके बाद इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *