नई दिल्ली: बॉलीवुड में जब भी किसी बड़ी फिल्म का नाम लिया जाता है, तब धूम सीरीज का नाम आना भी लाजिमी है. जाहिर है कि 2004 में शुरू हुआ ये सफर आज भी फैन्स को बेहद पसंद है, और इसका हर पार्ट बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर जाता है।

बता दें की इसके 3 पार्ट आने बाद अब धूम 4 को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का रोल तो हमेशा फिक्स माना जाता है, लेकिन देखना तो ये होता है कि विलेन की भूमिका में कौन होगा।

दरअसल फिल्म के लिए पहले शाहरुख खान और रणवीर सिंह जैसे नाम सामने आ रहे थे, और अब चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक इन दिग्गजों को पछाड़ दीपिका पादुकोण ने बाजी मार ली है।

धूम 4 के मेकर्स ने मन बना लिया है कि वे पहली बार बतौर विलेन एक फीमेल को कास्ट करने वाले हैं. इस मेगा बजट फिल्म में दीपिका पादुकोण को लेने की तैयारी हो रही है।

बता दें कि धूम 4 में दीपिका को एक स्टाइलिश चोरनी के रूप में देखा जाएगा. अगर ये खबर सच साबित होती है तो ये एक्ट्रेस के करियर का गेम चेंजिंग मोमेंट भी साबित हो सकता है।

वही अगर धूम के पहले पार्ट की बात करें तो इसे 2004 में रिलीज किया गया था. और तब विलेन के रोल में जॉन अब्राहम ने शानदार काम किया था. लेकिन इस बार कोई फीमेल विलेन के रूप में नज़र आने वाली है, और इसको लेकर दीपिका के फैन्स काफी उत्साहित है।