नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ये तो सभी जानते है की दीपिका बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में करके अपना परचम लहरा चुकी हैं. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ओम शांति ओम से की थी।

दीपिका की तमाम फिल्में सुपरहिट रही हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि, उन्होंने कई ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है जिन्होंने बाद में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया।
धूम 3-
बता दें की धूम 3 आमिर खान इस फिल्म में लीड रोल प्ले करते नजर आए थे. कटरीना से पहले दीपिका को इस फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन दीपिका ने साइन करने से मना कर दिया था जिसके बाद कटरीना को इसमें लिया गया।

किक-
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किक में भी जैकलीन से पहले दीपिका को अप्रोच किया गया था. हालांकि दीपिका ने कुछ कारणों के चलते इस फिल्म को रिजेक्ट किया था।

जब तक है जान-
सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका ने SRK की इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. दीपिका ने जब इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया तब यश चोपड़ा ने इस फिल्म में कटरीना कैफ को साइन किया था।

प्रेम रतन धन पायो-
सुपरस्टार सलमान खान की ये मल्टीस्टार फिल्म लंबे वक्त तक बॉलीवुड की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बनी रही. सूरज बडजात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर लीड रोल में थे।

लेकिन ये फिल्म पहले दीपिका को ऑफर हुई थी. दीपिका द्वारा इसे रिजेक्ट किए जाने के बाद संजय ने सोनम को अप्रोच किया था।