नई दिल्ली : भारत जितना खूबसूरत है उतने ही रहस्यों से भरा हुआ है आपने अब तक बहुत सी कहानियों के बारे में सुना होगा आज आपको भारत की ऐसी डरावनी जगहों के बारे में बताएंगे जहाँ लोग जाने से डरते हैं और जो जाता है उसकी मृत्यु भी हो जाती है.
भानगढ़ का किला-

राजस्थान के जयपुर और अलवर के बीच पड़ने वाला भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक मानी जाती है, इस जगह के बारे में लोगो का कहना है की रात के 12 बजे के बाद यहाँ पर भूतो का डेरा लगता है, और यहाँ पर कोई भी रात नहीं गुजार सकता क्योंकि जो भी यहाँ पर रात के वक्त रुकता है सुबह उसकी मौत हो जाती है.
सवॉय होटल (मसूरी)-

यहाँ के बारे में लोगो का मानना है की इस होटल में एक ब्रिटिश लड़की की हत्या हुई थी, और उसकी आत्मा आज भी यहाँ पर भटकती है अपने हत्यारे को ढूंढ रही है और इस जगह को सीरियल किलिंग भी कहा जाता है क्योंकि लोगो का मानना है कि जो कोई भी हत्या यहाँ पर हुई है उसके पीछे उसी लड़की लेडी ऑर्मे का हाथ है.
बृज राज भवन (कोटा)-

यहाँ पर 1857 की लड़ाई में एक ब्रिटिश सैन्य अफसर की हत्या हो गयी थी. उस अफसर की आत्मा रात के समय यहाँ पर भटकती है. इस जगह के बारे में लोगो का कहना है की वैसे तो ये आत्मा किसी को परेशान नहीं करती लेकिन अगर अगर रात में चौकीदार पहरा देते-देते सो जाता है तो वो उसे जोर का थप्पड़ लगा कर जगा देती है.
डॉ हिल्स (पश्चिम बंगाल)-

यहाँ पर घने जंगल में कई सारे लोगो की हत्याए हो चुकी है, स्थानीय लोगो के मुताबिक यहा पर वो पेरानोर्मल एक्टिविटीस को महसूस करते हैं.
रामोजी फिल्मसिटी (हैदराबाद)-

ये एक ऐसी जगह है जहा पर पहले कब्रिस्तान था और उस कब्रिस्तान की आत्माए आज भी यहाँ पर भटकती है, और वो सब आत्माए मृत सैनिको की है आपको ये भी बतादे की यहाँ पर शूटिंग के दौरान लाइटमैन और कैमरामैन भी बहुत बुरी तरह से घायल हुए है