ये हैं भारत की डरावनी जगह, जहाँ से वापस नहीं आते हैं इंसान….

dangerous places in india
dangerous places in india

नई दिल्ली : भारत जितना खूबसूरत है उतने ही रहस्यों से भरा हुआ है आपने अब तक बहुत सी कहानियों के बारे में सुना होगा आज आपको भारत की ऐसी डरावनी जगहों के बारे में बताएंगे जहाँ लोग जाने से डरते हैं और जो जाता है उसकी मृत्यु भी हो जाती है.

भानगढ़ का किला-

dangerous places in india
dangerous places in india

राजस्थान के जयपुर और अलवर के बीच पड़ने वाला भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक मानी जाती है, इस जगह के बारे में लोगो का कहना है की रात के 12 बजे के बाद यहाँ पर भूतो का डेरा लगता है, और यहाँ पर कोई भी रात नहीं गुजार सकता क्योंकि जो भी यहाँ पर रात के वक्त रुकता है सुबह उसकी मौत हो जाती है.

सवॉय होटल (मसूरी)-

dangerous places in india
dangerous places in india

यहाँ के बारे में लोगो का मानना है की इस होटल में एक ब्रिटिश लड़की की हत्या हुई थी, और उसकी आत्मा आज भी यहाँ पर भटकती है अपने हत्यारे को ढूंढ रही है और इस जगह को सीरियल किलिंग भी कहा जाता है क्योंकि लोगो का मानना है कि जो कोई भी हत्या यहाँ पर हुई है उसके पीछे उसी लड़की लेडी ऑर्मे का हाथ है.

बृज राज भवन (कोटा)-

dangerous places in india
dangerous places in india

यहाँ पर 1857 की लड़ाई में एक ब्रिटिश सैन्य अफसर की हत्या हो गयी थी. उस अफसर की आत्मा रात के समय यहाँ पर भटकती है. इस जगह के बारे में लोगो का कहना है की वैसे तो ये आत्मा किसी को परेशान नहीं करती लेकिन अगर अगर रात में चौकीदार पहरा देते-देते सो जाता है तो वो उसे जोर का थप्पड़ लगा कर जगा देती है.

डॉ हिल्स (पश्चिम बंगाल)-

dangerous places in india
dangerous places in india

यहाँ पर घने जंगल में कई सारे लोगो की हत्याए हो चुकी है, स्थानीय लोगो के मुताबिक यहा पर वो पेरानोर्मल एक्टिविटीस को महसूस करते हैं.

रामोजी फिल्मसिटी (हैदराबाद)-

dangerous places in india
dangerous places in india

ये एक ऐसी जगह है जहा पर पहले कब्रिस्तान था और उस कब्रिस्तान की आत्माए आज भी यहाँ पर भटकती है, और वो सब आत्माए मृत सैनिको की है आपको ये भी बतादे की यहाँ पर शूटिंग के दौरान लाइटमैन और कैमरामैन भी बहुत बुरी तरह से घायल हुए है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *