चक्रवात यास के तांडव से तटीय जिलों में भरा पानी, कई गांव और छोटे कस्बे डूबे

cyclone yaas
cyclone yaas

नई दिल्लीः चक्रवात तूफान यास का खतरा बंगाल और नॉर्थ ओडिशा के तटीय इलाकों पर बना हुआ है. यास की वजह से पश्चिम बंगाल में तट के कई किमी दूर तक दूकानों और घरों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने बंगाल व ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है. आईएमडी के इस अलर्ट के बाद राज्य सरकारें किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरी तरह से सतर्क हो गई है।

चक्रवात यास से टूटे पेड़, कई घर तबाह, तटीय इलाकों में सेना ने संभाला मोर्चा

लोगों को निकाला सुरक्षित

बता दें की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि 15 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उन्हें एक सेफ जगह पर पहुंचा दिया गया है. चक्रवात ‘यास’ के कारण मौसम काफी खराब है और ज्वार-भाटा के कारण बंगाल में कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.चक्रवात ‘यास’ के कारण नदियों में जलस्तर बढ़ने से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में बुधवार को पानी भर गया।

Corona Update : देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में 2 लाख नए केस

कई गांव और छोटे कस्बे डूबे

नारियल के पेड़ों के शिखरों को छूतीं समुद्र की लहरें और बाढ़ के पानी में बहती कारें दिखाई दीं. अधिकारियों ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण दोनों तटीय जिलों में कई स्थानों पर तटबंध टूट गए, जिसके कारण कई गांव और छोटे कस्बे जलमग्न हो गए. विद्याधारी, हुगली और रूपनारायण समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।