नई दिल्ली: गौतमबुद्धनगर जिले में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग न केवल तकनीक से अंजान लोगों, बल्कि जानकारी रखने वालों को भी शिकार बना रहे हैं। इसके बावजूद ठगी की रिपोर्ट लंबे समय बाद दर्ज हो रही हैं।
साइबर ठग ने बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र के मोबाइल पर कॉल कर खुद को उसका बाबा बताया और व्हॉट्सएप पर क्यूआर कोड का लिंक भेजकर खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। इसके अलावा अन्य लोगों से फोनपे कैश बैक देने और लोन दिलाने के नाम पर भी ठगी की गई।
चार माह बाद केस दर्ज किया गया-
दादरी की गुर्जर कॉलोनी निवासी पीयूष शर्मा ने कहा कि वह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है। 8 अगस्त को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं दादा बोल रहा हूं। पीयूष को लगा कि कोई जरूरी काम होगा और दादा ने किसी अन्य व्यक्ति के नंबर से कॉल की है। इसके चलते वह उसे दादा समझ बैठा।
आरोपी कॉलर ने कहा कि उन्होंने उसके व्हॉट्सएप पर कुछ भेजा है उसे चेक कर ले। पीयूष ने जैसे ही व्हॉट्सपर पर भेजे गए लिंक-क्यूआर कोड को क्लिक किया, तो वह स्कैन हो गया और उसके बैंक खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए।
पीयूष का कहना है कि क्यूआर कोड पर क्लिक करने के बाद गूगल पे पर अटैच किए गए बैंक अकाउंट से रुपये कटे हैं। कॉल बैक करने पर आरोपी ने पीयूष को धमकी दी। पीयूष का कहना है कि वह साइबर ठगों की करतूत से वाकिफ है और सावधान रहता है, लेकिन आरोपी के दादा के नाम से दिए गए झांसे को वह समझ नहीं पाया। पुलिस को शिकायत देने के चार माह बाद केस दर्ज किया गया है।

कैश बैक के नाम पर 7100 रुपये की ठगी-
दादरी की नई बस्ती निवासी श्यामवीर सिंह के मोबाइल पर 8 अक्तूबर को अंजान व्यक्ति की कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह फोनपे से बोल रहा है। उनका फोनपे कैश बैक रुका हुआ है। कैश बैक प्राप्त करने के लिए आरोपी ने एक एप डाउनलोड करने का झांसा दिया। एप डाउनलोड करने पर खाते से पहले 1200 रुपये और फिर 5900 रुपये निकल गए।
24 हजार रुपये हड़पे-
दादरी के गगन विहार निवासी सचिन सीसीटीवी का काम करते हैं। 19 सितंबर को उनके मोबाइल पर अंजान व्यक्ति ने कॉल की और खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताकर लोन दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने प्रोसेसिंग फीस का झांसा देकर सचिन से 24 हजार रुपये हड़प लिए।
अंजान नंबर, लिंक और ईमेल से रहें सावधान-
जिले में अब तक जितने भी साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, इनमें अधिकांश की पड़ताल में पता चला है कि साइबर ठग अंजान नंबर से कॉल करते हैं। फिर लिंक भेजते हैं या फिर ईमेल करते हैं, इसलिए साइबर ठगी से बचने के लिए अंजान व्यक्ति की कॉल आदि आने पर हमेशा अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
क्यूआर कोड भेजकर भी ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। क्यूआर कोड पर क्लिक करते ही वह अपने आप स्कैन हो जाता है और मोबाइल में लिंक किए गए बैंक अकाउंट से साइबर ठग खाते से रुपये निकाल लेते हैं। इससे बचने के लिए अंजान व्यक्ति और अंजान नंबर से भेजे गए क्यूआर कोड पर क्लिक न करें।