नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना महामारी ने भयंकर रूप ले लिया है. वायरस का कहर हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहा है, नवंबर के महीने में इसने सबसे ज्यादा कहर ढाया है, आपको बता दें अब रोज औसतन 5.72 लाख से छह लाख कोरोना वायरस मामले रोज सामने आ रहे हैं, जो अक्तूबर की तुलना में करीब दोगुना हैं ।

वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक 28 नवंबर को कोरोना के कुल 62554865 मामले थे और इस बीच 1 नवंबर से 28 नवंबर के बीच 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले. वहीं अक्टूबर के अंत में दुनिया में 46454156 मरीज थे. पूरी दुनिया में अक्टूबर के 31 दिनों के दौरान 1.18 करोड़ मरीज मिले थे. इससे हर दिन औसतन 3.81 लाख नए केस दर्ज किए गए ।
कोरोना न केवल पिछले साल सर्दियों में शुरुआती दौर की तरह खतरनाक हो रहा है, बल्कि उसकी तुलना में मरीजों के बढ़ने की तादाद कई गुना है, सितंबर के अंत में विश्व में कुल 3.42 करोड़ मरीज थे, सितंबर में रोज औसतन 2.75 लाख मरीज मिल रहे थे. इससे साफ है कि हालांकि अक्टूबर की तुलना में भारत में संक्रमण में कमी आई है. सितंबर-अक्टूबर मध्य तक भारत में रोज 80 से 90 हजार केस रोज आ रहे थे. अब आंकड़ा 40 से 45 हजार रह गया है ।
नवंबर महीने में 12 दिन तो दर्ज कोरोना के मामले छह लाख से ऊपर रहे हैं और 12 नवंबर को सबसे ज्यादा केस 6.62 लाख दुनिया भर में मिले थे ।