नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया के लोगों की जिंदगी पटरी से उतार दी. इस बीच लोगों ने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को फिर से रफ्तार देना शुरू ही किया था कि एक और बुरी खबर सुनने में आ गई. एक खबर के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रैन मिला है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को कहा था कि कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिला है।

डब्ल्यूएचओ (WHO) के आपातकाल विभाग के प्रमुख माइकल रेयान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “कोरोना महामारी के दौरान हमने कई जगहों पर इससे भी ज्यादा संक्रमण दर देखी है और हमने इस पर नियंत्रण भी रखा.” उन्होंने कहा, “इस लिहाज से यह स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है, लेकिन इसे ऐसे ही छोड़ा नहीं जा सकता है.”।

आपको बता दें, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने दावा किया था कि वायरस का नया वेरिएंट नियंत्रण से बाहर है. ब्रिटिश अधिकारियों का कहना है कि वायरस का नया स्ट्रेन COVID के मुख्य स्ट्रेन की तुलना में 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है।

कोरोना के बारे में ये खबर सुनते ही कई यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराने लगे. एक यूजर ने इस खबर के बारे में बात करते हुए लिखा कि ये गोला अब रहने लायक नहीं बचा. वहीं दूसरे यूजर ने कोविड वायरस को नया अपडेट मिला है. इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मीम्स बनाकर इस वायरस के खतरे के बारे में लोगों को आगाह किया ।