गौतमबुद्ध नगर जिले के इन अस्पतालों में आज पहुंच जाएगी कोरोना वैक्सीन

Corona vaccine in meerut
Corona vaccine in meerut

नई दिल्ली: मेरठ (Meerut) में वैक्सीन की पहली खेप कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पहुंची, पहली लॉट में 1,53,500 डोज आई हैं. वैक्सीन (vaccine) को सख्त सुरक्षा में रखा गया है. अधिकारियों की मानें तो उनकी वैक्सीन (vaccine) के रखरखाव को लेकर पूरी तैयारी पहले से ही थी और अब उन्हें इंतजार है तो उस शुभ घड़ी का जब इस वैक्सीन (vaccine) का टीकाकरण शुरू होगा। ये भी पढ़े – मकर राशि में प्रवेश होने से सूर्य का क्या पड़ता है प्रभाव- अरिहंत ऋषि

Corona vaccine in meerut
Corona vaccine in meerut

मेरठ (Meerut) के मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन से लदा हुआ वाहन पहुंचा. कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है. इसके पहुंचते ही मेरठ (Meerut) स्वास्थ्य महकमे में एक खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने कहा कई महीनों का इंतजार खत्म हुआ और अब शुभ घड़ी का इंतजार है जब वैक्सीनेशन का टीकाकरण योद्धाओं को देने का कार्य शुरू होगा।ये भी पढ़े –अगले यूपी विधानसभा को देखते हुए, यह हो सकते हैं सरकार में तीसरे उप-मुख्यमंत्री

Corona vaccine in meerut
Corona vaccine in meerut

अधिकारियों की माने तो वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा का पूरा इंतजाम यहां पर किया गया है. यही वजह है कि पुलिस के अधिकारी भी यहां पर पहुंचे हुए हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन (vaccine) के रखरखाव का कार्य किया जा रहा।ये भी पढ़े- उत्तर प्रदेश में सियासत उफान पर, MLC सीट के लिए इन राजनीतिक दलों में हैं कई दावेदार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *