Vaccination : उत्तरप्रदेश में तेज हुई टीकाकरण की रफ्तार, गौतमबुद्ध नगर सबसे आगे

Corona update
Corona update

नई दिल्लीः Vaccination -उत्तर प्रदेश में टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है, यूपी में अब तक कुल 1.7 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि टीकाकरण केंद्रों पर अभी करीब 10 लाख वैक्सीन मौजूद हैं। ऐसे में लोग टीका लगवाने में जोश दिखाएं। उधर वैक्सीन की सप्लाई चेन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कई जिलों में टीके की कमी सामने आ रही है।

कोरोना मरीजों को बड़ी राहत, बाल फार्मा ने लांच की एंटी वायरल दवा Favipiravir

यूपी टीकाकरण अभियान

बता दें की अभी 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को सिर्फ 23 जिलों में टीके लगाए जा रहे हैं। एक जून से सभी 75 जिलों में इस आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाएंगे तो अभियान जोर पकड़ेगा।उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैला था। ऐसे में तमाम लोग बीमार होने के कारण भी टीका लगवाने नहीं पहुंच पा रहे हैं, क्योंकि कोरोना से ठीक होने के तीन महीने बाद टीका लगवाने की सलाह विशेषज्ञों ने दी है।

कोरोना के बीच दिल्ली में अब डेंगू-चिकनगुनिया का खतरा, टूटा 8 साल का रिकॉर्ड

प्रदेश में सुधर रहे हालात

प्रदेश में अब तक लगाए गए 1.7 करोड़ टीकों में सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ टीके कोविशील्ड के और 19.73 लाख कोवैक्सीन के हैं। कोविशील्ड का टीका लगवाने वालों को नई गाइडलाइन के अनुसार अब 12 हफ्ते इंतजार करना होगा। इस वजह से भी लोग टीका लगवाने नहीं पहुंचे। उधर कोवैक्सीन की सप्लाई कम है, ऐसे में पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश में अब संक्रमण के हालात सुधर रहे हैं तो लोग भी टीकाकरण की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।