नई दिल्ली: देश में सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से घट रही है, लगातार दूसरे दिन बुधवार को सक्रिय मामले तीन लाख से कम रहे.एक दिन पहले की तुलना में नए मामले जरूर कुछ ज्यादा आएं लेकिन अधिक संख्या में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला बना हुआ है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ एक लाख के करीब पहुंच गया है.जिसमे से 95.69 फीसद से अधिक मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामलों की संख्या 2,89,240 है. जो कुल संक्रमितों का 2.86 फीसद है.वहीँ बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में 23,950 मामले मिले, जिसमें 26,895 मरीज ठीक हुए और 333 मरीजों की मौत हो गयी.इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 99 हजार को पार कर गया है.और अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 96.63 लाख हो गयी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसन्धान परिषद् के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक देशभर में 16 करोड़ 42 लाख 68 हजार से अधिक परीक्षण किया जा चुका है. इसमें मंगलवार को जांचे गए 10.98 लाख नमूनें भी शामिल है. देश ने प्रतिदिन 15 लाख नमूनों की जाँच की क्षमता हासिल कर ली है।