कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर शुरू हुई कवायद

Congress Next President 2021
Congress Next President 2021

नई दिल्ली: सियासी चुनौतियों से जूझ रही कांग्रेस इस साल नए अध्यक्ष की तलाश पूरी कर लेगी, नए साल की शुरुआत के साथ ही पार्टी के अंदर अध्यक्ष चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है, पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का जल्द ही एलान करने की तैयारी हो रही है, अध्यक्ष के साथ कांग्रेस कार्यसमिति के लिए चुनाव की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा रहा है और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति का अधिवेशन जल्द बुलाने की तैयारी इसका पुख्ता संकेत है।

Congress Next President 2021
Congress Next President 2021

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का संचालन करने की तैयारियों में जुटे पार्टी चुनाव प्राधिकरण ने इस चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी राज्यों के एआईसीसी प्रतिनिधियों का डिजिटल पहचान पत्र तैयार कर लिया है , मधुसूदन मिस्त्री की अगुआई वाले चुनाव प्राधिकरण ने अपनी तरफ से संगठन के शीर्ष पद के चुनाव की ढांचागत व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली है अब पार्टी हाईकमान को चुनाव कार्यक्रमों पर अंतिम फैसला करना है सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर वरिष्ठ पार्टी नेताओं की अगले हफ्ते बैठक हो सकती हैं, इसके बाद ही चुनाव की तारीखों का एलान होगा, तब तक विदेश प्रवास पर गए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी लौट आने की संभावना है।

Congress Next President 2021
Congress Next President 2021

नए अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में ऊहापोह की स्थिति अभी खत्म नहीं हुई है पार्टी की रीति-नीति का संचालन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोबारा वापसी की पूरी तैयारी कर चुके है, हालांकि राहुल की ओर से नेतृत्व संभालने को लेकर अभी किसी भी तरह की स्पष्ट घोषणा नहीं की गयी है, माना जा रहा है कि नए नेतृत्व के चेहरे की दुविधा खत्म होते ही कांग्रेस हाईकमान अध्यक्ष पर के चुनाव के कार्यक्रमों पर अपनी मुहर लगा देगा।

Congress Next President 2021
Congress Next President 2021

कांग्रेस में नेतृत्व के असमंजस-

वहीं कांग्रेस में नेतृत्व के असमंजस के साथ पार्टी के लगातार कमजोर होते आधार को लेकर सवाल उठाने वाले कांग्रेस के असंतुष्ट जी 23 समूह के नेता अब भी कई मुद्दों को लेकर संजीदा हैम इस नेताओं की ओर से यह संकेत दिया गया है की बेशक सोनिया गांधी के साथ 19 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में कुछ मुद्दों पर स्पष्टता आई, मगर संगठन से जुड़े कई अहम मामलों से जुडी चिंता अभी भी बनी हुई है, असंतुष्ट समूह अपने सवालों और चिंताओं को अधूरा छोड़ने का संकेत नहीं दे रहा, हालांकि पार्टी चुनाव प्राधिकरण से जुड़े सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पर चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो जाने के बाद सारे किंतु परंतु खत्म हो जाएंगे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *