फिल्म सिटी का खाका लेकर फिर से मुंबई जाएंगे सीएम योगी

cm yogi preparing to go mumbai again
cm yogi preparing to go mumbai again

दिल्ली: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लिए अब कमर कस ली है. भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बॉलीवुड सितारों के साथ मेलजोल महाराष्ट्र में सत्तासीन शिवसेना को पसंद नही आ रहा हो. लेकिन सीएम योगी हाल ही में बाॅलिवुड की कई हस्तियों के साथ अपने प्रोजेक्ट पर चर्चा कर लौटे हैंं।

cm yogi preparing to go mumbai again
cm yogi preparing to go mumbai again

बता दें कि सीएम योगी फिर से फिल्म सिटी का पूरा खाका लेकर मुंबई जाने की तैयारी कर रहे हैं. और इसके लिए कंसल्टेंट चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. हालांकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व प्रसिद्ध फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश में बनाने की घोषणा कर चुके हैं. इसकी जमीनी शुरुआत के लिए भी सरकार ने तुरंत ही काम शुरू कर दिया है।

cm yogi preparing to go mumbai again
cm yogi preparing to go mumbai again

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मुंबई से बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माताओं को बुलाकर प्रोजेक्ट पर चर्चा भी की। प्रस्तुतीकरण से बताया गया है कि फिल्म सिटी नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एक हजार एकड़ में प्रस्तावित है। साथ ही फिल्म सिटी जोन में फिल्म स्टूडियो, पांच सितारा सहित विभिन्न श्रेणियों के होटल और सभी सुविधाएं होंगी।

cm yogi preparing to go mumbai again
cm yogi preparing to go mumbai again

बता दें कि सीएम योगी के इस प्रोजेक्ट से कई फिल्म निर्माता आकर्षित हैं, वह लगातार अपने सुझाव भी दे रहे हैं. इसे लेकर ही पिछले दिनों योगी ने मुंबई में कई फिल्म अभिनेता, निर्माता-निर्देशकों से बातचीत की. हालांकी रविवार को जाने-माने फिल्म निर्माता प्रकाश झा भी योगी से मिलने आए थे । अब इस दिशा में सरकार और आगे कदम बढ़ाने जा रही है।

अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि इस माह के अंत तक कंसल्टेंट का चयन कर लिया जाएगा. और जल्द ही कंसल्टेंट से फिल्म सिटी की पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *