नई दिल्ली: इन दिनों देश के कई राज्यो में भले ही नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की किसानों के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए प्रदेश के किसान सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. जिसके मद्देनजर ही पिछले पेराई सत्र का यूपी के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अब तक न हो पाने के चलते दिखाई गई सीएम योगी और गन्ना मंत्री सुरेश राणा की सख्ती का एक बड़ा असर हुआ है. यही वजह है कि बीते 15 दिनों के भीतर ही प्रदेश की विभिन्न चीनी मिलों द्वारा 3,814 करोड़ रुपये के गन्ना बकाये का भुगतान कर दिया गया है. इसके अलावा करीब 2 हजार करोड़ रुपये के शेष भुगतान को भी जल्द से जल्द कराने के लिए गन्ना विभाग लगातार चीनी मिलों पर दबाव बनाता नजर आ रहा है। ये भी पढ़े –सोमनाथ पर स्याही फेंकने वाले को कांग्रेस MLA ने दिया इनाम, की योगी की तारीफ

अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त गन्ना एवं चीनी विभाग संजय आर. भूसरेड्डी के मुताबिक, सीएम योगी और गन्ना मंत्री सुरेश राणा द्वारा पिछले पेराई सत्र के साथ मौजूदा पेराई सत्र के गन्ना मूल्य का तत्काल भुगतान कराने का निर्देश दिया गया है. जिसके तहत गन्ना विभाग और चीनी मिलों के अधिकारियों की लगातार हो रही बैठकों में न सिर्फ शत-प्रतिशत गन्ने के बकाया भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है बल्कि इस दौरान पेराई सत्र 2019-20 का अब तक बकाया भुगतान न करने वाली 45 चीनी मिलों और मौजूदा पेराई सत्र 2020-21 में निर्धारित समय पर भुगतान न देने वाली 104 चीनी मिलों के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इसी के चलते ही बीते 15 दिनों के भीतर 3814 करोड़ का रिकॉर्ड बकाया भुगतान कराया गया है। ये भी पढ़े – बिहार कांग्रेस की मीटिंग में आपस में गूथ पड़े कांग्रेसी, प्रभारी के सामने मारपीट की नौबत

अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त गन्ना एवं चीनी विभाग संजय आर. भूसरेड्डी बताते है कि ‘अब पेराई सत्र 2019-20 का जहां सिर्फ करीब 2 हजार करोड़ का बकाया भुगतान शेष रह गया है, तो वही मौजूदा पेराई सत्र 2020-21 का भी करीब 80 फीसदी बकाया भुगतान कराया जा चुका है. यूपी में अब शेष बकाया भुगतान की सबसे बड़ी वजह बजाज, सिंभावली और वेव जैसे ग्रुप है. जिनकी आर्थिक स्थित दूसरी वजहों से खराब चल रही है. इसके चलते अब बकाया भुगतान न करने वाली ऐसी सभी मिलों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़े- Bollywood : विवेक ओबेरॉय के साले को ड्रग्स के मामले में किया गया गिरफ्तार