नई दिल्ली : स्वदेशी इंटरनेट मीडिया साइट ‘कू’ इन दिनों खूब चर्चा में है। देश की कई प्रमुख हस्तियां एक के बाद एक कू एप जॉइन कर रहे हैं। भारत सरकार और ट्विटर में टकराव के बीच केंद्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना खाता स्वदेशी इंटरनेट मीडिया साइट ‘कू’ पर खोला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना एकाउंट ‘कू’ पर खोल कर सोशल मीडिया के इस नए प्लेटफार्म पर धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है। पांच दिन में तकरीबन 51,000 ‘कू’ यूजर्स ने उनको फॉलो भी करना शुरू कर दिया है।

सीएम योगी ने दिया सन्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी इंटरनेट मीडिया हैंडल ‘कू’ पर 27 फरवरी को एकाउंट बना कर देश को वोकल फॉर लोकल, डिजिटल इंडिया का संदेश दिया है। सीएम योगी की यह पहल डिजिटल इंडिया की सफलता का परिचायक और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।
CM योगी का सपा पर हमला कहा- हाथरस हत्याकांड में सवालों के घेरे में फिर से लाल टोपी
‘कू’ अकाउंट पर करें संपर्क-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता से भी ये अपील की अब वह उनसे सीधे ‘कू’ पर बने सोशल एकाउंट पर संपर्क कर सकते हैं और उनको फॉलो भी कर सकते हैं। सीएम योगी के ‘कू’ पर एकाउंट बनाने के पांच दिन में तकरीबन 51,000 ‘कू’ यूजर्स ने उनको फॉलो भी करना शुरू कर दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बॉक्सर मेरीकॉम, एशियाई गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट हिमा दस, फिल्म निर्देशक सुभाष घई, अभिनेता अरुण गोविल , संगीतकार अदनान सामी, गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन भी ‘कू’ से जुड़ चुके है।
Bengal Election: योगी की हुंकार, कहा, TMC के गुंडे जान की भीख मांगेंगे