पत्रकारों के लिए कोविड टीकाकरण केंद्र की शुरुआत, CM केजरीवाल ने किया उद्घाटन

नई दिल्लीः कोरोना काल में लगातार काम कर रहे पत्रकारों के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल ने आईटीओ के एक सरकारी स्कूल में कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया. इस कोविड टीकाकरण केंद्र पर पत्रकारों और उनके फैमिली मेंबर्स को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित रहे।

कोरोना टीकाकरण- जून में मिलेंगी 12 करोड़ वैक्सीन, केंद्र ने दी जानकारी

फैक्टरियों में काम शुरू

बता दें की “यहां 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा, 18 से 14 साल उम्र के लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी.” इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आई है. ऐसे में अब धीरे धीरे अनलॉक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज से फैक्टरियों में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया गया. धीरे धीरे स्थिति पहले की तरह हो जाएगी।

चीन ने वुहान लैब में बनाया कोरोना वायरस, एक बार फिर हुआ साबित

7 जून तक कर्फ्यू

उन्होंने कहा कि 20 जून के बाद स्पूतनिक वी वैक्सीन की पहली खेप मिलेगी. हालांकि, भारत में इस वैक्सीन का प्रोडक्शन अगस्त में शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोगों की मदद से हमने कोरोना पर काबू पा लिया है लेकिन लड़ाई अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग मजदूर हैं, प्रवासी हैं उनका विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. हालांकि दिल्ली मेट्रो इस हफ्ते भी बंद रहेगी. गैर जरूरी सेवाओं के लिए कर्फ्यू पहले की तरह 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए जारी रहेगा।