नई दिल्ली : दिसम्बर का महीना हर किसी के लिए खास होता है क्योंकि इस महीने खुशियों और तोहफों का त्यौहार क्रिसमस आता है। पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हम सभी इस त्योहार को मनाने के लिए बहुत उत्साहित होते है. इस त्योहार में सबसे खास होता है क्रिसमस ट्री जिसको सजाना आकर्षक बनाना सबसे महत्वपूर्ण है।

कम बजट में सजायें घर-
दुनियाभर में क्रिसमस की धूम है, हर तरफ लोग क्रिसमस की तैयारियों में जुटे है. इस मौके पर लोग अपने घरों को बहुत अच्छे ढंग से सजाते हैं, ओर कुछ नया करने की कोशिश करते है। क्रिसमस पर घर की सजावट एक अहम हिस्सा होता है और सभी अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं. जब बात घर की सजावट की हो तो रंग-बिरंगी लाइटें और पौधों कि खास भुमिका होती है।
घर में रंग-बिरंगी लाइटों को नए तरीके और स्टाइल से लगाकर आप अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं, चाहे वो बल्ब, फेयरी लाइट्स या फिर लालटेन ही क्यों न हों, घर को सजाने के घरेलू तरीके बहुत आसान भी हैं और इनमें खर्च भी कम होता है. तो आप भी क्रिसमस पर अपने घर को सजाने के लिए जरूर ट्राई करें ये घरेलू तरीके….
फेयरी लाइट्स से लव शेप में सजावट: अपने बेडरूम और हाल में फेयरी लाइट्स लेकर हार्ट शेप में सजावट करें. हार्ट शेप के अलावा आप और भी शेप बना सकते हैं.
फेयरी लाइट्स से बनाएं लालटर्न: फेयरी लाइट से लालटर्न बनाकर अपने क्रिसमस डेकोरेशन के आसपास किसी कोने पर लगा सकते हैं. पौधे जो आपने घर में पहले से रखा हुआ है उसके ऊपर भी आप लाइटस लगा सकते है.
लाइट से बनाएं फोटो गैलरी: फेयरी लाइट्स को दीवारों पर लगाकर क्लिप की मदद से उनमें थोड़ी-थोड़ी दूरी पर फोटोज़ लगाएं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगेगा.
दीवारों पर अलग-अलग डिजाइन बनाएं: दीवारों पर आप कई तरह की डिजाइन में रंग-बिरंगी फेयरी लाइट्स लगा सकते है.पलास्टिक के पत्तो और रूई से आप दीवारों पर सुंदर-सुंदर डिजाइन बना सकते है.

इन बातों का भी रखें ध्यान-
अगर आपको क्रिएटिविटी के साथ अपने घर को डिसेंट लुक देना है, तो आपको सजावट की तैयारियाँ एक हफ्ते पहले ही शुरू करनी होगी. फेयरी लाइट काफी नाजुक होती हैं और आसानी से खराब हो सकती हैं, तो हमेशा सजावट के लिए अच्छी क़्वालिटी की लाइटें खरीदें. आप लालटेन व छोटी लाइट के साथ सजावट के लिए नए-नए इंटरनेट पर देख सकते हैं. कलरफुल बल्ब का भी इस्तेमाल कर सकते है।