चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 4.5 किमी अंदर बसाया गांव, सैटलाइट तस्‍वीर से हुआ खुलासा

china-has-built-village-in-arunachal-pradesh
china-has-built-village-in-arunachal-pradesh

नई दिल्ली : चीन ने भूटान के बाद अब भारत के अरुणाचल प्रदेश की सीमा के अंदर गांव बसा लिया है। इस गांव में करीब 101 घर भी बनाए गए हैं। यह गांव अरुणाचल प्रदेश में वास्‍तविक भारतीय सीमा के करीब 4.5 किमी अंदर स्थित है। इस गांव को त्‍सारी चू गांव के अंदर बसाया गया है। यह गांव अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में स्थित है। चीन का यह गांव भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गया है।

china-has-built-village-in-arunachal-pradesh
china-has-built-village-in-arunachal-pradesh

उधर, बीजेपी सांसद सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने चीन के भारतीय जमीन पर कब्‍जा करने के सवाल पर कहा है कि वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें-india vs china : लद्दाख छोड़ने को तैयार नहीं ड्रैगन…..

नवम्बर में नहीं था यह गाँव-

ताजा सैटलाइट इमेज एक नवंबर 2020 की है जिसमें गांव नजर आ रहा है। इससे एक साल पहले की तस्‍वीर में यह गांव नजर नहीं आ रहा है। माना जा रहा है कि चीन ने यह गांव एक साल पहले ही बसाया है। इससे पहले अक्‍टूबर में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा था कि कुछ समय से भारतीय पक्ष अपने आधारभूत ढांचे का सीमा पर व‍िकास कर रहा है और सेना की तैनाती कर रहा है जो विवाद का मुख्‍य विषय है।

china-has-built-village-in-arunachal-pradesh
china-has-built-village-in-arunachal-pradesh

अरुणाचल प्रदेश के सांसद ने दी थी चेतावनी-

हालांकि तस्‍वीरों से साफ नजर आ रहा है कि चीनी गांव के पास भारत की कोई रोड नहीं है और न ही कोई आधारभूत ढांचा है। इससे पहले नवंबर 2020 में बीजेपी के अरुणाचल प्रदेश के सांसद तापिर गावो ने लोकसभा को चेतावनी दी थी कि उनके राज्‍य में चीन की घुसपैठ बढ़ रही है। उन्‍होंने ऊपरी सुबनसिरी जिले का विशेष रूप से उल्‍लेख किया था। आप नदी के रास्‍ते को देखेंग तो चीन सुबनसिरी जिले में सीमा में 60 से 70 किमी अंदर घुस आया है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *