योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को दिया बड़ा गिफ्ट, अभ्युदय कोचिंग का शुभारंभ

chief-minister-yogi-adityanath-launched-abhyudaya-coaching-for-preparation-of-competitive-exam
chief-minister-yogi-adityanath-launched-abhyudaya-coaching-for-preparation-of-competitive-exam

उत्तरप्रदेश : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ की शुरुआत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वह सुबह 9.30 बजे अपने सरकारी आवास से सभी 18 मंडलों में अभ्युदय कोचिंग का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। साथ ही पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों से बात भी करेंगे। इस दौरान आइआइटी कानपुर के सेवानिवृत्त प्रो. एचसी वर्मा एक वर्चुअल लेक्चर देंगे।

chief-minister-yogi-adityanath-launched-abhyudaya-coaching-for-preparation-of-competitive-exam
chief-minister-yogi-adityanath-launched-abhyudaya-coaching-for-preparation-of-competitive-exam

नवनीत सहगल ने दी ये जानकारी

अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि इस औपचारिक शुभारंभ के बाद वसंत पंचमी यानी मंगलवार से सभी मंडलों में फिजिकल और वर्चुअल क्लास शुरू हो जाएंगी। इस योजना के तहत छात्रों को सिविल सर्विस, आइआइटी जेईई, नीट सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की निश्शुल्क कोचिंग दी जाएगी।

छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ऐसे विद्यार्थियों के लिए अभ्युदय कोचिंग वरदान साबित होगी, जो धन की कमी के कारण कोचिंग नहीं कर पाते हैं। इसमें निश्शुल्क पढ़ाई कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू की जा रही अभ्युदय कोचिंग में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को काराई गई थी। मंगलवार से सभी मंडलों में फिजिकल और वर्चुअल क्लास शुरू हो जाएंगी।

मिलेगा अधिकारियों का वीडियो लेक्चर

मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद व सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार शामिल हैं। यही नहीं विद्यार्थियों को ई लर्निंग पोर्टल पर इन अधिकारियों के वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध रहेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *