पत्नी वर्षा की हत्या कर भाग रहा था वारिस, समा गया मौत के मुँह में

Chandigarh Crime news
Chandigarh Crime news

नई दिल्ली: सन्नी एनक्लेव में देर रात किसी बात पर हुई बहस के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की तेजधार चाकू और कैंची से बाथरूम में हत्या कर दी इसके बाद पकड़े जाने के डर से वह मौके से अपनी डस्टर कार में फरार हो गया। इस दौरान जैसे ही वह चंडीगढ़ के इलाके में पहुंचा तो उसकी कार सड़क पर खड़े एक ट्रक के पीछे जा टकराई और उसकी भी मौत हो गई। मृतक पत्नी की पहचान वर्षा चौहान निवासी भोपाल और पति की पहचान 34 वर्षीय वारिस कयामरूदीन निवासी गुरुग्राम हरियाणा के रूप में हुई है। इस मामले में चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है। ये भी पढ़ें – 9 महीने पहले अक्टूबर में ही बनकर तैयार हो जायेगा नोएडा के पृथला फ्लाईओवर

Chandigarh Crime news
Chandigarh Crime news

गुस्से में आए पति ने बाथरूम में अपनी पत्नी पर तेजधार चाकू और कैंची से कई वार कर दिए। इस हमले में उसकी पत्नी ने वहीं पर दम तोड़ दिया। इसके बाद पति अपनी कार में फरार हो गया और रास्ते में सड़क हादसे में उसकी भी मौत हो गई। सन्नी एनक्लेव में कोठी की मालकिन रूचि डोगरा ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी दोनों एक माह पहले ही उनके घर किराये पर रहने आए थे। दोनों किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। 16 जनवरी को दोनों कहीं विदेश जाने की तैयारी में थे। तीन दिन पहले मृतका का पति वारिस कयामरूदीन दो दिन के लिए घर से गायब हो गया था। पत्नी ने उसके गायब होने की शिकायत सन्नी एनक्लेव पुलिस चौकी में लिखवाई थी। ये भी पढ़ें – किसान संगठनों का एलान दिल्ली यूपी और उत्तराखंड में नहीं चक्का जाम

Chandigarh Crime news
Chandigarh Crime news

जानकारी के मुताबिक पत्नी की हत्या कर वारिस कयामरूदीन अपनी डस्टर कार से फरार हो गया। इस पर कयामरूदीन ने अपनी कार गांव जंडपुर की ओर भगा ली और गांवों से होता हुआ पंजाब-चंडीगढ़ के बॉर्डर सारंगपुर पहुंच गया। यहां तड़के ही उसकी कार तोगा लाइट प्वाइंट धनास चंडीगढ़ पर एक खड़े ट्रक ट्राले के पिछले हिस्से से जा टकराई और वह गंभीर घायल हो गया। चंडीगढ़ पुलिस को पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक चालक ने इस दुर्घटना की सूचना दी। चंडीगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल वारिस कयामरूदीन को एंबुलेंस की सहायता से सेक्टर-16 सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें – किसान संगठनों का एलान दिल्ली यूपी और उत्तराखंड में नहीं चक्का जाम

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *