नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश उपचुनावों का परिणाम आज सामने आजायेगा उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई
वहीँ, मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों का ऐलान आज होगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. देखते हैं क्या रहेगा परिणाम, कमल या कमलनाथ। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बचेगी या कमलनाथ की सरकार आएगी. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.

ऐसे हो रही है गिनती-
वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले बैलेट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं.
इन सीटों पर हुए चुनाव-
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1-2 विधानसभा सीट मिल सकती है. फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव हुआ था.मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों का ऐलान भी आज होगा.