दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल, नोएडा एयरपोर्ट समेत दो स्टेशन होंगे गौतमबुद्ध नगर में

Bullet Train News
Bullet Train News

नई दिल्ली:- दिल्ली से वाराणसी के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन का सबसे अधिक फायदा गौतमबुद्ध नगर जिले को मिलेगा. यहां बुलेट ट्रेन के दो स्टेशन होंगे, पहला स्टेशन नोएडा सेक्टर-148 और दूसरा नोएडा एयरपोर्ट के पास बनाने की योजना है. दिल्ली से वाराणसी के बीच 865 किमी लंबे रूट पर नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर काम हो रहा है. इसका मकसद एयरपोर्ट के यात्रियों को फायदा पहुंचाना है, इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) से नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी मांगी है.

Bullet Train News

इस बुलेट ट्रेन की मदद से सिर्फ 4 घंटे में दिल्ली से वाराणसी का सफर तय किया जा सकेगा. दिल्ली के सराय काले खां से चलने के बाद बुलेट ट्रेन नोएडा सेक्टर-148 में बनने वाले स्टेशन पर रुकेगी फिर यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल पर बनने वाले रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

Bullet Train News
Bullet Train News

लोगों को मिलेगी राहत-

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) से इस बार रिपोर्ट मांगी है. हाईस्पीड रेल कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने के लिए, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन पहले ही टेंडर निकाल चुका है. अब स्टेशन व कॉरिडोर को तय किया जा रहा है कि नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली की कनेक्टिविटी को देखते हुए जिले में दो स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं. नियाल के अधिकारियों ने बताया कि डीपीआर तैयार होने के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा. नोएडा में स्टेशन बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अलावा गाजियाबाद व आसपास के लोग बुलेट ट्रेन से सफर कर सकेंगे. जबकि नोएडा एयरपोर्ट के पास बनने से जेवर के साथ ही अलीगढ़, बुलंदशहर व आसपास के लोग आसानी से पहुंच सकेंगे. इन दोनों स्टेशनों के बनने से यहां की आबादी को फायदा होगा.

बेहतर कनेक्टिविटी-

दिल्ली से छूटने के बाद नोएडा का सेक्टर-148 पहला पड़ाव होगा और फिर यहां से ट्रेन नोएडा एयरपोर्ट रुकेगी, करीब 50 किलोमीटर की यह दूरी करीब 20 मिनट में ही तय हो जाएगी.  दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट की इससे बेहतर कनेक्टिविटी नहीं हो सकती. इसका फायदा यह मिलेगा कि एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले दिल्ली के यात्री आसानी से यहां पहुंच सकेंगे. फिलहाल, एयरपोर्ट से 2023-24 में हवाई सफर शुरू करने की योजना है. इसके लिए ज्यूरिख इंटरनेशनल से सात अक्तूबर को करार हो चुका है, कंपनी को दो माह के भीतर एयरपोर्ट का नक्शा जमा करना है.

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *