नोएडा : दिल्ली से सटे जेवर इलाके में बनाए जा रहे देश के सबसे बड़े नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास अगर आप भी अपना आशियाना बनाना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। दरअसल, लोगों के घर के सपनों को पूरा करने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण शनिवार को औद्योगिक के साथ-साथ आवासीय भूखंडों की योजना भी लॉन्च करेगा।

भूखंड योजना के लिए उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में पंजीकरण कराया जा रहा है। इस बाबत डॉ. अरुणवीर सिंह (सीईओ, यमुना प्राधिकरण) का कहना है कि इस योजना से काफी लोगों को लाभ होगा। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
होंगे भूखंड आवंटित-
औद्योगिक भूखंड योजना सेक्टर 32 व 33 के लिए निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न उद्योगों के लिए भूखंड आवंटित होंगे। इसमें 296 भूखंड सामान्य व एमएसएमई के लिए होंगे। इसके अलावा खिलौना उद्योग के लिए 24, हस्तशिल्प, अपैरल व फर्नीचर उद्योग के लिए 47 भूखंड होंगे। यह भूखंड साढ़े चार सौ वर्गमीटर से लेकर तीन हजार वर्गमीटर तक के होंगे।

आवासीय योजना में शामिल हैं सैकड़ों घर
औद्योगिक योजना की सभी श्रेणी में बीस फीसद भूखंड स्टार्टअप के लिए आरक्षित होंगे, लेकिन इसमें आवेदन के लिए उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआइआइटी) में नामांकन की अनिवार्यता होगी। औद्योगिक भूखंड योजना में चार हजार वर्गमीटर से छोटे भूखंड होने के कारण इनका आवंटन ड्रा के जरिये किया जाएगा। आवासीय योजना में करीब 600 भूखंड शामिल हैं। इसमें साठ, नब्बे, 120, 300, 500, एक हजार, दो हजार व चार हजार वर्गमीटर के होंगे।