Budget 2021: साल के इस बजट में यह हुआ महंगा, यह रहा सस्ता, यहां जानें

Budget 2021
Budget 2021

नई दिल्ली: Budget 2021, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट से जहां मोबाइल फोन और चार्जर, ऑटो पार्ट्स और सिल्‍क उत्‍पाद की कीमतों में इजाफा हुुआ है, वहीं सोने-चांदी,स्‍टील, लोहा, नायलॉन के कपड़े आदि की कीमत में कमी आई है. वित्‍त मंत्री ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिया है इससे इनकी कीमतों में कमी आई है. दूसरी ओर मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ेगा.

Budget 2021

मोबाइल के अलावा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कॉटन पर शून्य से 10 फीसदी करने और सिल्क उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी करने का ऐलान किया गया है. कुछ ऑटो पॉर्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया है. कस्टम ड्यूटी बढ़ने से कुछ उत्पाद महंगे होंगे, लेकिन इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग और एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा साथ ही आत्मनिर्भर भारत का वोकल फॉर लोकल अभियान को मजबूती मिलेगी.लोहा और स्‍टील की कीमतों में भी कमी आएगी.

ये चीजें हुईं महंगी-

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद

मोबाइल फोन

मोबाइल फोन चार्जर

आयातित रत्न (कीमती पत्थर)

चमड़े के जूते

आयातित ऑटो पार्ट्स

सिल्क उत्पाद

पेट्रोल-डीज़ल

सोलर सेल

सस्‍ती हुईं ये चीजें-

सोना-चांदी

इस्पात (स्टील)

लोहा

नायलॉन वस्त्र

तांबे की वस्तुएं

बीमा

बिजली

स्टील के बर्तन

Budget 2021: आत्मनिर्भर भारत का बजट, अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *