ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन होंगे, गणतंत्र दिवस पर मुख्‍य अतिथि

Boris accept India's invitation
Boris accept India's invitation

नई दिल्‍ली: गणतंत्र दिवस 2021 में मुख्‍य अतिथि के तौर पर भारत के निमंत्रण को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने स्‍वीकार कर लिया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस ऐलान के बाद राब ने यह भी कहा कि ब्रिटेन भारत के साथ अपने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने की चाहत रखता है।

बता दें कि आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और डॉमिनिक राब के बीच एक मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, ‘आतंक और कट्टरवाद की चुनौतियों के मुद्दे पर हमने चर्चा की जो दोनों देशों के लिए अहम है। हमने अफगानिस्‍तान, खाड़ी व हिंद प्रशांत क्षेत्र के हालातों पर भी चर्चा की।’

विदेश सचिव डॉमिनिक राब ने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अगले साल होने वाले G7 समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है। पीएम जॉनसन ने भी भारत की ओर से गणतंत्र दिवस में मुख्‍य अतिथि का निमंत्रण स्‍वीकार कर लिया है।’

Boris accept India's invitation
Boris accept India’s invitation

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब आए भारत- 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा़, ‘यह दोनों देशों के बीच संबंध के नए युग की शुरूआत का प्रतीक होगा।बता दें कि’ 14 से 17 दिसंबर तक ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब भारत में हैं। उनसे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की, इस मुलाकात में दोनों के बीच व्यापार, रक्षा, शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता हुई। विदेश मंत्रियों की मुलाकात के बाद शिष्टमंडल स्तर की भी वार्ता हुई। राब ऐसे समय में भारत यात्रा पर यहां आएं हैं, जब ब्रिटेन ब्रेक्जिट के बाद व्यापार समझौता करने के लिए यूरोपीय संघ के साथ जटिल वार्ता कर रहा है।

जयशंकर ने बताया, ‘हमने अफगानिस्तान के हालात और खाड़ी देशों एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की। ‘आतंकवाद और कट्टरवाद के कारण पैदा हुई चुनौतियों पर चर्चा की गई, जो साझा चिंताएं हैं।’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद आर्थिक सुधार की गति तेज करने के लिए भारत-ब्रिटेन के बीच गठजोड़ महत्वपूर्ण है। वहीं, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, हम भारत के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करना चाहते है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *