नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood) के कई सितारों के डिजाइनर, स्टाइलिश स्वप्निल शिंदे ने अपना सेक्स चेंज (Sex Change) ऑप्रेशन करवा लिया है, जिसके बाद वो पुरुष के बाद महिला बन चुकीं हैं. फिल्मों के कई कलाकार करीना कपूर, कटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण,जैसे कई तमाम सितारों के डिजाइनर स्वप्निल ने खुद के ट्रांसवुमन होने की घोषणा की है. इतना ही नहीं उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है. अब लोग उन्हें स्वप्निल नहीं, बल्कि सायशा शिंदे से पुकारेंगे. उन्होंने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर किया. इस फोटो में वे एक लड़की के रूप में दिखाई दे रहे हैं। यह भी पढ़े – दूल्हा होने वाली पत्नी को मंडप में छोड़ प्रेमिका के साथ भागा

स्वप्निल उर्फ़ सायशा ने एक नोट भी शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,‘स्कूल और कॉलेज के दिनों में सभी लड़के मुझसे दूर रहते थे. वह मुझे दूर कर देते थे, क्योंकि मैं अलग थी, लेकिन मेरे भीतर का दर्द इससे कहीं ज्यादा था. मैं एक ऐसे सत्य को जी रही थी, जो मेरा नहीं था. मुझे घुटन महसूस होती थी. एक ऐसा जीवन मुझे हर दिन जीना पड़ता था, जिसमें सामाजिक अपेक्षाओं और मानदंडों को निभाना पड़ता था. वह एनआईएफटी में मेरे शुरुआती दिन थे. उम्र के 20वें पड़ाव पर मुझे अपनी सच्चाई स्वीकार करने का साहस मिला और मैं सचमुच खिल गई। यह भी पढ़े –नोरा फतेही ने जताई तैमूर से शादी की इच्छा, करीना बोलीं वो अभी 4 साल का ही है

सायशा ने यह भी बताया कि, मैंने अपने कई साल खुद को गै मान कर बिताए, क्योंकि मैं पुरुषों के प्रति आकर्षित थी, लेकिन आज से 6 साल पहले मुझे खुद के बारे में पता चला की मैं गै नहीं, ट्रांसवुमन हूं. तब मैंने खुद इस सच को स्वीकार किया था. अब मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं की मैं गै मैन नहीं हूं, मैं एक ट्रांसवुमन हूं।यह भी पढ़े –Poisonous Alcohol: जहरीले शराब का बरपा कहर 5 की मौत, 15 अस्पताल में भर्ती