नई दिल्ली : कोरोना काल के बीच इस बार पूरे देश ने दिवाली का जश्न मनाया. बाकी लोगों की तरह इस बार बॉलीवुड सेलेब्स का दिवाली जश्न भी कोरोना के चलते पहले के मुकाबले फीका रहा. लेकिन सभी ने अपने-अपने तरीके से इस फेस्टिवल को मनाया. अपनी दिवाली पार्टी के लिए मशहूर बॉलीवुड में इस बार पार्टी का दौर भी कम ही रहा, ज्यादातर सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने घर पर अपनों के साथ इस पर्व को सेलिब्रेट किया. चलिए देखते हैं सेलेब्रिटीज का दिवाली लुक और सेलिब्रेशन कैसा रहा ।

सारा अली खान ने दिवाली के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह पर्पल और गोल्डन कॉम्बिनेशन के सलवार सूट में दिखाई दीं. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी है ।

अनुष्का ने सफेद सूट में अपनी तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं ।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने-अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं दीं. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से अपनी फोटो शेयर की हैं. जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं ।

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास के साथ खास अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट की. जहां एक्ट्रेस दिवाली के दिन साड़ी में नजर आईं तो वहीं, निक जोनास भी ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दिए ।

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर पैपराजी के कैमरे में कैद हुए. अपने ऑफिस में दिवाली पूजा के लिए जाते वक्त दोनों बहनों का ट्रैडिशनल अंदाज नजर आया. यैलो साड़ी में जाह्नवी कपूर स्टनिंग लग रही हैं. वहीं ब्लू आउटफिट मे खुशी कपूर भी कम ग्लैमरस नहीं दिख रहीं ।

इस दिवाली अनन्या पांडे अपनी फैमिली संग नजर आ रही हैं. दिवाली सेलिब्रेशन की ये फोटो है जहां सभी के हैप्पी फेज नजर आ रहे हैं।

कंगना रनौत दिवाली पर अपने भाभी और बहन के साथ तस्वीरें शेयर कर बधाई दी है। कंगना ने लिखा है, दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है, आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है, इस रस्म को अंदरेरा कहते हैं, सबको दीपावली की शुभकामनाएं।

वहीं आलिया भट्ट ने भी पिंक लहंगा में अपना स्टाइलिश लुक शेयर किया है। यकीन मानिए आलिया किसी से कम नहीं दिखाई दे रही हैं। आलिया की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है उनके माथे की बिंदी।