BJP ने तमिलनाडु में AIDMK के साथ किया समझौता, 20 सीटों पर गठबंधन

AIDMK और BJP
AIDMK और BJP

नई दिल्ली : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एआईडीएमके (AIDMK) के बीच समझौता हो गया है। यहां भारतीय जनता पार्टी ने एआईएमडीके के साथ 20 सीटों पर गठबंधन किया है। बता दें इसके अलावा कन्याकुमारी में होने वाले उपचुनाव में भी बीजेपी का उम्मीदवार ही खड़ा होना वाला है। पार्टी यहां एआईडीएमके के साथ चुनाव लड़ने वाली है।

MLC CHUNAV 2020पीएम मोदी ने तमिलनाडु दौरे पर कई बड़ी परियोजनाओं का किया शिलान्‍यास

बता दें तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। पार्टी ने हाल में कन्याकुमारी में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी को वहां से उतारने की मांग की है। यह मांग कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने की है। कार्ति ने राज्य चुनाव आयोग के सामने एक आवेदन दर्ज किया है। जिसमें मांग की गई है कि वह कन्याकुमारी से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार घोषित करें।

 

तमिलनाडु की ये महिला बनी इंसानियत की मिसाल, मुफ्त में लोगों को खिलाती हैं बिरयानी

अन्नाद्रमुक ने 6 उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक ने शुक्रवार को यह लिस्ट जारी की है। पार्टी ने बताया है कि मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी अपने गृह जिले सेलम से चुनाव लड़ने वाले हैं। इसके अलावा ओ पनीरसेल्वम थेणि जिले से चुनाव लड़ने वाले हैं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *