नई दिल्ली: आज बिहार की जनता तय करेगी कि आज किसकी सरकार बनेगी आख़िरकार बिहार का बिग बॉस कौन बनेगा, इसका फैसला आज होने जा रहा है. तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे और पता चलेगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.

सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नीतीश कुमार क्या अपनी सत्ता बचा पाएंगे या बिहार में युवा नेता के तौर पर उभरे तेजस्वी यादव इतिहास रचेंगे, वैसे तो तेजस्वी यादव को एग्जिट पोल ने बिहार का सीएम घोषित कर दिया है लेकिन ये बिहार है यहाँ परिवर्तन होता रहता है , 243 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. काउंटिंग से जुड़े सभी ताजा अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें।8 बज कर 15 मिनट पर आ सकते हैं रुझान.