बिहार की एनडीए सरकार में लंबे अरसे से उप मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे सुशील मोदी को अब केंद्र सरकार की कैबिनेट में नई जिम्मेदारी दी जा रही है. उनकी जगह बिहार के अगले उप मुख्यमंत्री ताड़किशोर प्रसाद होंगे. ताड़किशोर प्रसाद कटिहार से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं. सुशील मोदी को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलेगी. यानी कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी अब जुदा हो जाएगी. नीतीश कुमार कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

सुशील मोदी ने ताड़किशोर प्रसाद को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा होते ही ट्वीट किया ”भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.”। सुशील मोदी के इन ट्वीट्स के बाद से सवाल उठ रहे थे कि क्या वे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे? अगर इस बार वे उपमुख्यमंत्री नहीं बनेंगे तो उन्हें कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी?

आपको बता दें की बिहार में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं. वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. आरजेडी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनी है. उसे 75 सीटें मिली हैं. वोटशेयर के लिहाज से भी आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी रही जिसे 23 फीसदी से अधिक वोट मिले।