बिहार में अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 9:30 बजे तक 10% वोटिंग

नई दिल्ली : आज की तारीख बिहार के लिए बेहद अहम है क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर में आज 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग हो रही इनमें 63 सामान्य सीट हैं जबकि 13 आरक्षित सीट हैं. तीसरे चरण में कुल 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और बाकी 74 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। आज की सुबह बिहार के भविष्य की बुनियाद रचने वाली सुबह है क्यों कि आज बिहार के मतदाता लोकतंत्र के पर्व के अंतिम चरण में मतदान कर रहे हैं जिससे बिहार का भविष्य बेहतर बनेगा आप को बता दें कि इन 78 सीटों पर 2015 में JDU ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. RJD ने 78 में 20 सीटें जीती थीं. 78 सीटों में BJP के खाते में 20 सीटें गईं थीं. वहीं कांग्रेस ने इन्हीं 78 सीटों में 11 पर जीत दर्ज की थी.मगर पेच ये है कि 2015 के चुनाव में जेडीयू आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार नीतीश के सामने आरजेडी और कांग्रेस के अलावा चिराग पासवान भी चुनौती बनकर सामने खड़े हैं..जनता की अदालत का फैसला तो दस नवंबर को आएगा पर सभी पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनकी ही सरकार बनेगी ।

Bihar Chunav 2020
Bihar Chunav 2020

बिहार चुनावों के अंतिम चरण में आज 78 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। सभी बूथों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। यहां सुबह छह बजे पहले मॉक पोल होगा। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक बूथों पर आने वाले सभी वोटरों को मतदान करने दिया जाएगा। बिहार के दो चरण के चुनाव में अबतक 54 फीसद मतदान दर्ज किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *